Bigg Boss 16: साजिद खान के भड़काने पर एमसी स्टैन ने मचाई तोड़फोड़, इस कंटेस्टेंट को मारने पर हुए उतारू
Bigg Boss 16 एमसी स्टैन एक बार फिर से बिग बॉस के घर में अपना आपा खोते हुए नजर आए। उन्होंने बिग बॉस के घर में तोड़फोड़ मचा दी और साजिद खान के भड़काने के बाद रैपर इस कंटेस्टेंट को मारने पर उतारू हो गए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: एमसी स्टैन बिग बॉस के घर में जब-जब गुस्से में आए हैं, तब-तब उन्होंने ऐसी हरकतें की हैं, जिसकी आलोचना सोशल मीडिया पर खूब हुई। हाल ही में एक बार फिर से उनका पारा चढ़ता हुआ दिखाई दिया। अर्चना गौतम और एमसी स्टैन के बीच बहुत बड़ा झगड़ा देखने को मिला। लड़ाई में एमसी स्टैन ने अर्चना के माता-पिता को लेकर ऐसी बात कही, जिसे सुनकर अर्चना भी शांत न रह सकीं और उन्होंने एमसी स्टैन पर कई निजी कमेंट किए। जब घरवालों ने एमसी को उनके द्वारा बोली गई बातों का एहसास करवाया तो उन्होंने घर से बाहर जाने की जिद ठान ली। हालांकि इस बीच साजिद खान एमसी स्टैन को उकसाते हुए दिखाई दिए।
एमसी स्टैन ने गुस्से में की हद पार
बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में अपने आगामी एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमों में एमसी स्टैन अर्चना से हुई लड़ाई के बाद गुस्से में नजर आए। इसके बाद उन्होंने किचन में रखी कुर्सी पर जोर से लात मारी और बिग बॉस के घर में तोड़ फोड़ मचाई। इसके बाद गुस्साए एमसी शिव और साजिद के सामने घर जाने की जिद ठान के बैठ गए और उन्होंने कहा कि वोलेंट्री एग्जिट लेते हैं। रैपर की इस बात को सुनने के बाद साजिद खान उन्हें शांत करवाने की जगह भड़काते हुए नजर आए और उन्होंने एमसी स्टैन से कहा, 'शो से एग्जिट क्यों ले रहा है, जाके एक झापड़ लगा दे। साजिद खान की इस बात को सुनकर एमसी का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और वह अर्चना को थप्पड़ मारने के लिए दौड़ पड़े। एमसी स्टैन को ऐसा करने के से शिव रोकते हुए नजर आए।
Stan lena chaahte hai ghar se voluntary exit 😳
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm #McStan @ShivThakare9 pic.twitter.com/xH8hQdhoq7
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 4, 2023
सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन की हरकत पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
बिग बॉस के आगामी एपिसोड में एमसी स्टैन की हरकत को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए ये कह रहे हैं कि अगर एमसी स्टैन गया तो शो की टीआरपी गिर जाएगी। तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग एमसी के ऐसे बर्ताव से नाखुश नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इसे निकाल दो यार, वैसे भी कुछ नहीं कर रहा है। ना ही ये इन्सान अच्छा है और ना ही अच्छा खिलाड़ी है। इतना गंदा बोलता है लड़कियों को और फिर शेमडी जैसे शब्द बोलता है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऊपर वाले के घर में देर है अंधेर नहीं। मंडली को आखिरकार अपने किए का मिल ही गया'। अन्य यूजर ने लिखा, 'साजिद खान को घर भेज दो यार'। आपको बता दें कि अर्चना से पहले एमसी स्टैन का शालीन के साथ भी बड़ा झगड़ा हो चुका है'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।