Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp Season 2 में नजर आएगा 'बिग बॉस 16' का ये सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट! कंगना की नाक में भी करेगा दम

    Lock Upp Season 2 कंगना रनोट का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉक अप सीजन 2 जल्द ही शुरू होने की खबरें आ रही हैं। इसके साथ ही ये भी पता चला है कि बिग बॉस का सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट कंगना की जेल में नजर आएगा।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 16 Feb 2023 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 contestant Archana Gautam Will See in kangana Ranaut Lock Upp Season 2 Show

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 को खत्म हुए 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स पर लक्ष्मी माता की कृपा बरसनी बंद नहीं हो रही है। शो के हर सदस्य को काम मिला, किसी को फिल्म में, तो किसी को सीरियल में। हालांकि, राजनेता से बिग बॉस के घर पहुंचीं अर्चना गौतम का दामन इस मामले में खाली रहा। उन्होंने घर में ऑडिशन तो कई दिए पर किसी में भी सेलेक्ट नहीं हुईं। अब उनकी भी झोली भरती हुई नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना की जेल में नजर आएंगी अर्चना?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्चना गौतम को एकता कपूर ने अपने रियलिटी शो लॉक अप सीजन 2 के लिए पसंद किया है। उन्होंने अर्चना को अपना शो ऑफर किया है। अर्चना ने इसपर क्या जवाब दिया है, ये तो पता नहीं, लेकिन हो सकता है कि वो कंगना रनोट की जेल में नजर आ जाएं। अर्चना, वैसे तो बिकिनी क्वीन के नाम से अपनी विधानसभा सीट पर मशहूर हैं।

    लॉक अप 2 में दिखाई देंगी अर्चना गौतम!

    अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा जाता है। कुछ लोग तो उन्हें विनर भी मान रहे थे। अर्चना टॉप 5 तक पहुंची भी थीं लेकिन फिर वो बाहर हो गईं थीं। अब बिग बॉस के घर की ये सिलबट्टा गर्ल 'लॉक अप 2' में क्या कहर ढाहती हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, क्योंकि जहां अर्चना हो वहां कॉन्ट्रोवर्सी ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। 

    मार्च में शुरू होगा शो

    लॉक अप 2 को लेकर खबर है कि ये मार्च मिड में शुरू होने वाला है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। पिछले सीजन की सबसे हॉट टॉपिक थीं होस्ट कंगना रनोट। बॉलीवुड की ये लेडी दबंग अपने बेबाक अंदाज से कैदियों के छक्के छुड़ा देती थी। ऐसे में उनके और अर्चना के बीच कैसा रिश्ता रहने वाला है ये देखना भी दिलचस्प होगा।  

    ये भी पढ़ें 

    BBC Row: सरकार को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए अदनान सामी, सिंगर बोले- 'अपने ही देश को क्यों बदनाम कर रहे हो'

    Pathaan Box Office Collection Day 22: शाह रुख-दीपिका की 'पठान' बनी सुनामी, 22 दिन बाद भी कर रही धुआंधार कमाई