Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: बिग बॉस से बेघर होते ही अंकित गुप्ता ने किया शॉकिंग खुलासा, 'मैं यहां नहीं होता अगर...'

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 11:30 AM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस में अंकित गुप्ता के लवर्स के लिए शनिवार का वार एपिसोड दुखद मोमेंट लेकर आया जब अभिनेता ने घरवालों को अलविदा कहा। उनके एविक्शन को कई लोगों ने गलत बताया है। वहीं शो से बाहर आने के बाद अंकित ने कई बातों का जिक्र किया।

    Hero Image
    File Photo of Ankit Gupta and Priyanka Chahar Chaudhry

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में शनिवार का वार अंकित गुप्ता के फैंस के लिए बुरी खबर लेकर आया। शो में सबसे कम कॉन्ट्रिब्यूशन के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, अंकित को जनता जनार्दन का पूरा साथ मिला। उन्हें ऑडियंस वोटिंग से नहीं, बल्कि घरवालों की वोटिंग के जरिये बाहर किया गया है। अंकित गुप्ता का एविक्शन शो में उनकी अच्छी प्रियंका चाहर चौधरी के लिए जितना शॉकिंग रहा है, उतना ही शॉकिंग उनके फैंस के लिए भी रहा है, जो उन्हें घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच शो से बाहर आने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बिग बॉस 16 से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित गुप्ता हुए बेघर

    शनिवार का वार में सलमान खान ने प्रियंका चाहर चौधरी की खूब क्लास लगाई। अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से पहले सलमान ने प्रियंका के दोहरे व्यक्तित्व का खुलासा किया। उन्होंने तंज कसते हुए प्रियंका को 'परी-यंका' कहा और उनके लिए अलग से कुर्सी भी मंगवाई। सलमान ने यह तक कह दिया कि उन्होंने अंकित को सिर्फ एलिमिनेट नहीं किया क्योंकि अगर ऐसा करतीं, तो वह अकेली पड़ जातीं और उन्हें अकेले खेलना पड़ता। सलमान के कड़वे शब्दों से प्रियंका की आंखों में आंसू आ गए। जिस तरह सलमान ने प्रियंका की क्लास लगाई, वह रवैया प्रियंका और अंकित के फैंस को पसंद नहीं आया।

    सोशल मीडिया पर उन्होंने सलमान खान और बिग बॉस को बायस्ड कहने के आरोप में ट्रोल किया है। अंकित गुप्ता वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की तरह दोबारा घर में वापसी करेंगे या नहीं, यह तो आने वाले वक्त में ही पता लगेदगा। बहरहाल, अंकित गुप्ता ने शो से बाहर आते ही इंटरव्यू देना शुरू कर दिया है। उनके इंटरव्यू की एक झलक को प्रियंका चौधरी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने कई सारी बातों का जिक्र किया।

    'जनता के हाथ में होता तो मैं यहां नहीं होता'

    बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी अंकित गुप्ता के चेहरे पर मायूसी की जगह खुशी है। बिग बॉस में अपने सफर और एलिमिनेशन पर उन्होंने कहा कि वह यह बात जानते है, 'उनका एविक्शन अनफेयर था। एविक्शन का फैसला घरवालों के हाथ में था। अगर जनता के हाथ में होता, तो मैं श्योर था कि यहां पर नहीं होता अभी।'

    'सबसे पसंदीदा पल था'

    अंकित ने यह भी बताया कि शो में उनका सबसे पसंदीदा पल कौन सा था। उन्होंने कहा कि जब घर से चिट्ठी आई थी और प्रियंका को उस चिट्ठी को पढ़ने का मौका नहीं मिला। उनकी चिट्ठी अंकित ने पढ़ी थी और वह उनके लिए बेस्ट मोमेंट था।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा को भला बुरा कहने पर शालीन पर भड़कीं गौहर खान, दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: एक साथ नजर आएंगे बिग बॉस 16 के ये घरवाले, नए शो में दिखेगा अंकित गुप्ता के साथ यह कंटेस्टेंट