Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: 'मेरी दोनों आंखों में हो गया है मोतियाबिंद', बिग बॉस के घर में शेखर सुमन ने किया अर्चना को रोस्ट

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 05:33 PM (IST)

    Bigg Boss 16 क्रिसमस का आगाज हो चुका है और ऐसे में बिग बॉस घरवालों को अब्दु रोजिक की री-एंट्री के जरिये पहले ही नया गिफ्ट दे दिया है। इसके अलावा फैंस की तरफ से कंटेस्टेंट्स के लिए कार्ड भी भेजे गए हैं जिनमें उन्होंने अपनी भावनाएं बताई हैं।

    Hero Image
    File Photo of Archana Gautam and Shekhar Suman

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता के चले जाने से एक तरह खुशी का माहौल है, तो दूसरी तरफ गम का भी। अंकित गुप्ता के एविक्शन से प्रियंका चाहर चौधरी सबसे ज्यादा दुखी हैं। मगर, मंडली के बाकी लोगों ने राहत की सांस ली है कि सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट अब घर के अंदर नहीं है। अंकित के जाने से फैंस में भी मायूसी छा गई है। बिग बॉस में घर के माहौल में थोड़ी सी मस्ती का रंग डालने के लिए इस हफ्ते शेखर सुमन आएंगे। वह कंटेस्टेंट्स के लिए फैंस की तरफ से भेजे गए कार्ड और उसमें लिखे मजेदार कमेंट्स को पढ़ेंगे। शेखर सुमन ने इन कार्ड्स में से अर्चना गौतम के लिए जो कहा उसे सुन फैंस हंसी नहीं रोक पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव को आया मैरिज प्रपोसल

    क्रिसमस के खास मौके पर घरवालों के लिए शेखर सुमन फैंस की तरफ से भेजे गए कुछ कार्ड्स लेकर आए। इन कार्ड्स को पढ़ने की शुरुआत उन्होंने शिव ठाकरे के कार्ड से की। उनके लिए दुल्हन की फोटो के साथ एक कार्ड आया। इस कार्ड को पढ़ते हुए शेखर सुमन ने कहा, ' बिग बॉस के घर के अंदर बहुत सारी लड़कियां देखतीं होंगी। मुझ जैसी संस्कारी लड़की आपको चराग लेकर भी नहीं मिलेगी।' इन शब्दों को सुन सभी की हंसी छूट गई। इसके बाद शेखर सुमन ने अर्चना के लिए कार्ड पढ़ा। इस कार्ड में अंकिता की भर-भरकर बेइज्जति की गई।

    शेखर सुमन ने उड़ाया अर्चना का मजाक

    शेखर सुमन ने कहा, 'ये भेजा है झुमरी तलइया से रोटी बनाते समय पीछे से पकड़ने वाले सपनों के एमपी ने। आप मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। जब भी आपको देखता हूं बस मन करता है आपको ही देखता रहूं। बस डॉक्टर ने बोला है कि मेरी दोनों आंखों में मोतियाबिंद हो गया है। ऑपरेशन के बाद मुझे सब कुछ साफ-साफ दिखाई देने लगेगा। बाकी और कोई कमी नहीं है मुझमे। मैं भी आपकी तरह बहुत बहकी-बहकी बातें करता रहता हूं। लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि दवाइयों का असर हो रहा है। मैं जल्द ही डिस्चार्ज हो जाऊंगा। बाकी और कमी नहीं है भइये।'

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अब्दु की होगी वापसी

    क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में अब्दु रोजिक की बिग बॉस के घर में वापसी भी दिखाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बाहर निकलते ही टीना दत्ता पर फूटा अंकित गुप्ता का गुस्सा, वाइल्ड कार्ड एंट्री पर दिया यह हिंट

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: मनोरंजन का पैरलल मीडियम है ओटीटी प्लेटफॉर्म, जानें डिजिटल पर डायरेक्ट रिलीज फिल्मों का गणित