Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: प्रियंका को विनर बताने पर अर्जुन बिजलानी हुए ट्रोल, लोग बोले- फिक्सिंग करके तूने KKK11 जीता अब..

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 06:06 PM (IST)

    Arjun Bijlani Trolled For Calling Priyanka Chahar Choudhary Bigg Boss 16 Winner टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी को बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी को सोपर्ट करना काफी भारी पड़ गया है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक्टर की फजीहत हो रही है।

    Hero Image
    Arjun Bijlani Trolled For Calling Priyanka Chahar Choudhary Bigg Boss 16 Winner, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Arjun Bijlani Trolled For Calling Priyanka Chahar Choudhary Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते हुए नजर आते हैं। घर का राशन हो या शांति से सोना, हर एक बात का शो में मुद्दा बनाया जाता है। अब तो नौबत ये आ गई है कि शो के बाहर भी कंटेस्टेंट्स की वजह से झगड़े हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका को सपोर्ट कर बुरे फंसे अर्जुन

    बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शो अपने ग्रैंड फिनाले से बस 11 दिन दूर है। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट को भरपूर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिन्हें फैंस सबसे ज्यादा प्यार दे रहे हैं। दर्शकों के अवाला कई सेलेब्स भी अपने फेवरेट को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन ऐसे करना एक्टर अर्जुन बिजलानी को महंगा पड़ गया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: धीरज धूपर ने इशारों में किया विनर का खुलासा, नाम सुन शिव ठाकरे को लगेगा जोर का झटका

    प्रियंका को बताया विनर

    दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट किया और उन्हें बिग बॉस का विनर बता दिया। इस ट्वीट को लेकर एक्टर अब बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 16 प्रियंका चाहर चौधरी जीत जाएंगी। ऐसा नहीं है कि फाइनलिस्ट कम योग्य हैं लेकिन एक्स फैक्टर तो है। सभी को प्यार।"

    खतरों के खिलाड़ी को लेकर उठाया सवाल

    अर्जुन का ये ट्वीट बिग बॉस 16 के कुछ फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्रोलिंग शुरू कर दी। हालांकि, एक्टर भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं रहे। अर्जुन के पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, "जैसे आप मोस्ट अनडिजर्विंग विनर थे केकेके (खतरों के खिलाड़ी)। बेस्ट टास्क करने वाले पीछे रह गए...राखी ने तो पहले ही बोला था विनर फिक्स है।"

    डिजर्विंग नहीं हैं प्रियंका

    एक अन्य यूजर ने कहा, "मैं अर्जुन बिजलानी की असली फैन हूं। लेकिन ये ट्वीट निराशाजनक है। आप कम से कम ये कह सकते थे कि दोस्त है वो मेरी और वो ही जीतेगी, तो भी चलता, लेकिन उन्होंने कहा कि वो डिजर्विंग है, जो बिल्कुल बकवास है।"

    अर्जुन ने दिया करारा जवाब

    अर्जुन ने इन ट्वीट्स का जवाब देते हुए कहा, "केकेके स्टंट बेस्ड है। मैं इसलिए जीता था क्योंकि फिनाले स्टंट में मेरी टाइमिंग बेहतर थी और हर कोई इसे जानता है। मैं वोटों की वजह से जीता या हारा नहीं था। लिखने से पहले थोड़ा सोच लो। ट्विटर पर खतरों के खिलाड़ी मत बनो।"