Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना दत्ता के जाते ही शालीन भनोट ने दिखाया अपना असली रंग, बेशर्मी देख भड़कीं अर्चना गौतम

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 03:36 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam slams Shalin Bhanot बिग बॉस 16 में हुए हालिया एलिमिनेश में टीना दत्ता को घर से बेघर होना पड़ा। एक्ट्रेस के जाते ही शालीन भनोट ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam slams Shalin Bhanot, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam slams Shalin Bhanot: बिग बॉस 16 में हुआ हालिया एलिमिनेशन दर्शकों के लिए बेहद शॉकिंग रहा। शो जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही टीना दत्ता को शो से अलविदा लेना पड़ा। एक्ट्रेस बिग बॉस 16 की शुरुआत से ही शो से जुड़ी हुई थीं, लेकिन फिनाले से चंद दिन पहले ही उन्हें शो से एलिमिनेट होना पड़ गया। अब टीना के जाते ही उनके खास दोस्त रहे शालीन भनोट ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि अर्चना गौतम को गुस्सा आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना के जाते ही खुशी से झूमे शालीन

    अर्चना ने शालीन पर टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा का कैरेक्टर खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने टीना के जाने के बाद शालीन के नाचने और गाने पर भी एतराज जताया। टीना के एलिमिनेशन को लेकर शालीन ने एमसी स्टैन और शिव ठाकरे से बात की। बातचीत में उन्होंने कहा कि टीना के जाने के बाद वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। शालीन इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने एक्ट्रेस के एलिमिनेश को सेलिब्रेट किया और जमकर डांस भी किया। शालीन की इस हरकत को देखकर पास में खड़ी अर्चना को गुस्सा आ गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शालीन के रवैये पर भड़की अर्चना

    अर्चना ने रिएक्टर करते हुए किचन एरिया में प्रियंका से कहा, "एक आदमी ने दो लोगों की इमेज खराब करके उनको भेजा है। टीना छीछालेदर होकर गई है बाहर। वो बस अपनी इमेज अच्छा बना रहा है। उसने जो हरकतें की हैं एक दिन पछतावा होगा इसे क्यों की मैंने।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    खत्म हुई विनर की दावेदारी

    बीते हफ्ते बिग बॉस 16 से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे। इनमें शालीन भनोट, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे का नाम शामिल था, लेकिन एलिमिनेशन की गाज टीना के ऊपर गिरी। कम वोट्स मिलने के कारण एक्ट्रेस को शो से अलविदा लेना पड़ा। टीना टीवी शो उतरन के लिए जाना जाती हैं और कलर्स का पॉपुलर चेहरा हैं। एक्ट्रेस को लेकर उनके फैंस को उम्मीद थी कि वो शो के इस सीजन की विजेता बन सकती हैं, लेकिन फिनाल के कुछ दिन पहले ही टीना को शो से छुट्टी हो गई। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Crazy Duksh (@crazyduksh)