Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शिव के बाद निमृत ने लिया स्टैन से पंगा, फिनाले से 20 दिन पहले बिगड़ी मंडली की हालत

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 04:21 PM (IST)

    Bigg Boss 16 After Shiv Thakare Now Nimrit Kaur Ahluwalia Fought With MC Stan बिग बॉस 16 कुछ ही दिनों में अपने आखिरी हफ्ते में प्रवेश कर जाएगा लेकिन इस बीच शो के पावरफुल गैंग मंडली की हालत खराब होती जा रही है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 After Shiv Thakare Now Nimrit Kaur Ahluwalia Fought With MC Stan, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 After Shiv Thakare Now Nimrit Kaur Ahluwalia Fought With MC Stan: बिग बॉस 16 अपने फिनाल से बस 20 दिन दूर है। ऐसे में घर का हर एक कंटेस्टेंट शो का फाइनलिस्ट बनने की जद्दोजहद में उलझा हुआ, लेकिन इस बीच बिग बॉस 16 के सबसे पावरफुल गैंग मंडली की हालत धीरे-धीरे खराब होती हुई नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम के साथ किचन में हुआ हादसा? चीखते-चिल्लाते हुए बेहाल हुईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

    मंडली में आई दरार

    बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान और अब्दु रोजिक ने जब से शो को अलविदा कहा है, तभी से मंडली के बीच अनबन होती हुई दिख रही है। हाल ही में टिकट टू फिनाले राउंड हुआ था, जहां बिग बॉस ने बाजी निमृत कौर के पाले में डाली दे दी थी, इसके बाद से ही निमृत और शिव के बीच मनमुटाव हो गया था। अब निमृत ने मंडली के दूसरे सदस्य एम सी स्टैन से पंगा ले लिया है।

    निमृत और शिव में हुई सुलह

    बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। वीडियो में निमृत और शिव बैठकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। निमृत दोस्त शिव को समझा रही हैं कि दिल की बात सिर्फ दोस्तों से की जाती है न कि हर किसी से। इस पर शिव ने उन्हें समझाया कि वो खुद ऐसा कर रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    निमृत ने लिया स्टैन से पंगा

    आपस में बातचीत करने के बाद निमृत और शिव में सुलह हो जाती है। वहीं, प्रोमो में आगे निमृत, शिव, स्टैन और सुंबुल एक साथ बैठे होते हुए दिखते हैं। तभी निमृत अचानक उठती हैं और शिव से कहती हैं कि तू बाहर चल मैं इनके सामने बात नहीं कर सकती हूं, लेकिन शिव के समझाने पर वो रुक जाती हैं और वहीं बात करने लगती हैं, लेकिन स्टैन बुरा मान जाते हैं और वहां से उठकर चले जाते है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: एलिमिनेट होते ही सौंदर्या ने खोली शिव और निमृत की पोल, कहा- दोस्ती तो बस दिखावा है...

    नाराज हुए स्टैन

    निमृत की बात से नाराज स्टैन कहते हैं कि अगर उसको मेरे सामने बात नहीं करनी है तो मैं वहां क्यों रहूं। सुंबुल स्टैन को समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन स्टैन, निमृत से बेहद खफा हो जाते हैं। यहां देखें वीडियो,  

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)