Bigg Boss 15: अभिजीत से झगड़े के बाद नेहा भसीन ने करवाया अपना ऐसा हेयर स्टाइल, लोग बोले- 'बिचुकले की भाभी ने टकला कर दिया'
मशहूर सिंगर और बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। वह अपने नए हेयर स्टाइल की वजह से ट्रोल कर रही हैं। नेहा भसीन ने अपने बाल कटवा कर छोटे कर लिए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर सिंगर और बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। वह अपने नए हेयर स्टाइल की वजह से ट्रोल कर रही हैं। नेहा भसीन ने अपने बाल कटवा कर छोटे कर लिए हैं। इसके बाद से कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके हेयर स्टाइल को बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले के एक बयान से जोड़कर देख रहे हैं और नेहा को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल इस हफ्ते हुए वीकेंड का वार एपिसोड में नेहा भसीन मेहमान बनकर गई थीं। इस दौरान उनकी मुंह बहस अभिजीत बिचुकले के साथ हुई। बिग बॉस 15 में नेहा भसीन अभिजीत बिचुकले को उनकी हरकतों के लिए खरी-खोटी सुनाती है। तभी उनकी बात का जवाब देते हुए अभिजीत बिचुकले उनसे लड़ बैठते हैं। नेहा भसीन अभिजीत बिचुकले से कहती हैं, 'पैर की जूती बोलेंगे न तो जूते से मारूंगी आपको अंदर आकर।'
यह सुनकर अभिजीत बिचुकले गुस्से में नेहा भसीन से कहते हैं, 'मेरी भाभी आई न तो टकली करेगी तुझको।' यह सुन खुद सलमान खान की हैरान हो जाते हैं। अब वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होने के बाद नेहा भसीन ने अपने बालों को कटवाकर छोटा कर लिया है। जिसके बाद से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अपने नए हेयर कट की तस्वीर को नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
नेहा भसीन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपनी खास तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नेहा भसीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके छोटे ब्राउन हेयर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को नेहा भसीन के कुछ फैंस काफी पसंद कर रहे हैं तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। _justkaiffff नाम के यूजर ने नेहा भसीन की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये तो बिचुकले ने करने को बोला था, लगता है उसकी भाभी ने कर दिया।'
hudachaudhary_ ने अपने कमेंट में लिखा, 'बिचुकले की भाभी ने टकला किया है ?' shaad1408 ने लिखा, 'अभिजीत से डरकर पहले की बाल बना लिए।' qadirwali6 ने अपने कमेंट में लिखा, 'अभिजीत बिचुकले ने टकला कर दिया।' ha_mdan9457 ने लिखा, 'बिचुकले की भाभियों ने गंजा किया।' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर नेहा भसीन को नए हेयर स्टाइल के लिए ट्रोल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।