Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 15: करण ने प्रतीक की मां को कहा 'स्टुपिड' तो भड़के सेलेब्स ने लगाई क्लास, बोले- 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए''

    बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बशु ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर करण कुंद्रा की हरकत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने तेजस्वी के लिए भी कहा कि इस तरह किसी के परिवार को बीच में लाना सही नहीं है। उन्होंने करण और तेजस्वी के इस तरह के व्यवहार को शर्मनाक करार दिया।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 16 Jan 2022 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    Image Source: Bipasha, Karan, Kamya Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 15 के पिछले एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा आपस में भिड़ गए थे। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि करण कुंद्रा ने गुस्से में प्रतीक की मां को स्टुपिड तक कह दिया। बस करण की यहीं बात सेलेब्स को अखर गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर करण को फटकार लगानी शुरू कर दी। ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस तरह किसी दूसरे कंटेस्टेंट की मां को अपशब्द कहना, किसी भी हिलाज से सही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बशु ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर करण कुंद्रा की हरकत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने तेजस्वी के लिए भी कहा कि इस तरह किसी के परिवार को बीच में लाना सही नहीं है। उन्होंने करण और तेजस्वी के इस तरह के व्यवहार को शर्मनाक करार दिया।

    तो वहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया, 'पिछले वीकेंड सलमान सर ने करण से कहा था कि वह अपने गर्लफ्रेंड के लिए स्टैंड नहीं ले रहे हैं, यहां वह इस तरह स्टैंड ले रहे हैं, तेरी मां बेवकूफ... शि शि शि गेम तो बोरिंग थी ही आज इनके लिए सम्मान भी खत्म हो गया।'

    गौहर खान ने कहा, 'प्रतीक ने को-कंटेस्टेंट को बेवकूफ कहा है, करण कुंद्रा, प्रतीक की मां कंटेस्टेंट नहीं हैं, अपनी जुबान पर लगाम दें! हर बार ऐसा कहने पर शर्म आनी चाहिए। तेरी मां बेवकूफ। वाह वाह वाह! तेजा के लिए दुख हो रहा है कि वो इसपर करण का बचाव कर रहीं हैं। मां का दरजा शायद पता ही नहीं। धिक्कार है।'

    देबिना बनर्जी ने शेयर किया, 'मुझे बहुत खेद है। आप प्यार में उठते हैं। आप प्यार में नीचे नहीं गिरते हैं। (किसी की मां कंटेस्टेंट नहीं हैं, जिन्हें आप गाली दें) आप एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार होकर इस शो में आते हैं ... दुख की बात है कि @itsmetejasswi उकसा रही थी @kkundrra को #BigBoss15 #PratikSehajpal आप फिर से...जीतें