Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 15: बेघर होने के बाद उमर रियाज ने दिया गीता कपूर को मुंह तोड़ जवाब, कहा- मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की...

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 07:28 AM (IST)

    बिग बॉस 15 के घर से बाहर आने के बाद अब उमर रियाज ने वीकेंड के वार में पेनलिस्ट बनकर आईं कपूर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया। उमर ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे नेशनल टेलीविजन पर नीचा दिखाने की कोशिश की गई।

    Hero Image
    bigg boss 15 contestant umar riaz give reply to geeta kapur. Photo Credit- Umar Riaz Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 15 अब कुछ हफ्तों के लिए बढ़ चुका है। मेकर्स ने अब शो को तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।  घर में मौजूद हर सदस्य बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने की चाहत रखता है। फिनाले के इतने नजदीक पहुंचकर उमर रियाज इस घर से बेघर हो गए। दरअसल, बीते हफ्ते उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच फिनाले टास्क में जमकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उमर ने प्रतीक को धक्का दे दिया। उनके इसी व्यवहार के चलते टिकट टू फिनाले जीतने के बाद भी उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता कपूर ने उमर के प्रोफेशन पर कही थी ये बात

    बिग बॉस में अपने अग्रेसिव बर्ताव के लिए सवालों के घेरे में आने वाले उमर रियाज को इस वीकेंड के वार में कोरियोग्राफर गीता कपूर ने ऐसी बात कही, जो उन्हें बिलकुल रास नहीं आई।  दरअसल, गीता कपूर अन्य कलाकारों, दिव्या अग्रवाल, देबीना बनर्जी, कश्मीरा शाह और राहुल महाजन के साथ पैनलिस्ट बनकर आई थीं। इन सभी ने घर में मौजूद सदस्यों  को खूब खरी-खोटी सुनाई और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का समर्थन किया। गीता कपूर ने उमर रियाज की आलोचना करते हुए कहा कि आप गुस्से में अपना आपा खो देते हैं। मैं किसी ऐसे इंसान के पास इलाज के लिए नहीं जाना चाहूंगी, जिसका अग्रेशन आपकी तरह हो।

    उमर रियाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अब उमर रियाज ने ट्वीट कर उनके प्रोफेशन पर सवाल उठाने वाली कोरियोग्राफर गीता को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उमर रियाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने एक रिएलिटी शो में डॉक्टर के रूप में मेरे पेशे और शो में मेरे व्यवहार को मिलाकर मुझे जज किया है। मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसी तरह का रिएक्शन सामने आया, जिसे समझने में आप लोग असफल रहे। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने मुझे देखकर मेरे बारे में एक कहानी बना ली और नेशनल टेलीविजन पर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की।

    सलमान खान ने भी उठाया था सवाल

    सलमान खान शुरुआत से ही उमर रियाज को उनके अग्रेसिव व्यवहार को लेकर हर वीकेंड के वार पर उनकी क्लास लगाते हुए नजर आए। सलमान ने वीकेंड के वार में उमर को घर से एविक्ट करते हुए कहा कि मैंने तुम्हें पहले बहुत बार समझाया था, लेकिन तुमने नहीं मानी।  जनता का ये फैसला है कि अब तुम इस घर में नहीं रह सकते। इसके अलावा सलमान ने कई बार उमर रियाज को उनके प्रोफेशन के ऊपर खरी-खोटी सुनाई।

    प्रशंसकों का मिला समर्थन

    उमर रियाज बिग बॉस के घर से भले ही बेघर हो गए हों, लेकिन शो से बाहर आने के बाद भी उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार फैंस का प्यार मिल रहा है। फैंस के अलावा प्रिंस नरूला ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये कहा कि उमर घर में रहना डिजर्व करते थे।