Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 15: अभिजीत बिचुकले की पत्नी ने देवोलीना भट्टाचार्जी से मिलने की जताई इच्छा, बोलीं- वे औरतों को कभी बुरी नजर से नहीं देखते'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 08:47 AM (IST)

    बिग बॉस 15 के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच कभी भी अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। दोनों को कई मौकों पर झगड़ते हुए देखा जाता है। वहीं अभिजीत बिचुकले खुलकर देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ फ्लर्ट करते हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 15 के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले- तस्वीर : Instagram: abhijit_bichukale_

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 15 के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच कभी भी अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। दोनों को कई मौकों पर झगड़ते हुए देखा जाता है। वहीं अभिजीत बिचुकले खुलकर देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ फ्लर्ट करते हैं। जिसको लेकर भी अभिनेत्री कई बार लड़ चुकी हैं। हाल ही में बिग बॉस 15 के घर में फैमिली एपिसोड चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों ने वीडियो कॉल के जरिए उनसे मुलाकात की। अभिजीत बिचुकले ने भी वीडियो कॉल के जरिए अपनी पत्नी, बेटी और मां से मुलाकात की। इस दौरान उनकी पत्नी ने देवोलीना भट्टाचार्जी से मिलने की इच्छा जाहिर की। साथ ही कहा कि अभिजीत बिचुकले बहुत अच्छे इंसान है और वह किसी के साथ भी बुरा बर्ताव नहीं करते हैं।

    अभिजीत बिचुकले की पत्नी वीडियो कॉल पर कहती हैं, 'वह (अभिजीत बिचुकले) औरतों को कभी बुरी नजर से नहीं देखते हैं।' इसके बाद अभिजीत बिचुकले के परिवार वाले देवोलीना भट्टाचार्जी से मिलने की इच्छा जाहिर करते हैं। प्रतीक सजहपाल घर के अंदर जाते हैं और देवोलीना भट्टाचार्जी को बुलाते हैं, लेकिन वह कहती हैं कि वह अभिजीत बिचुकले के परिवार से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं।

    जब प्रतीक सहजपाल देवोलीना भट्टाचार्जी से कहते हैं कि अभिजीत की मां, पत्नी और बच्चे बहुत क्यूट हैं, फिर भी अभिनेत्री उनसे मिलने के लिए मना कर देती हैं। वह कहती हैं, 'वह क्यूट हो सकते हैं, लेकिन मेरा मिलने का मन नहीं है।' वहीं रश्मि देसाई भी अभिजीत बिचुकले के परिवार से मिलती हैं और कहती हैं, 'मैं आप सभी से मिलना चाहती थी और जानना चाहती थी कि आप इस इंसान को कैसे बर्दाश्त करते हो। आप सभी को देखकर अच्छा लगा और आप लोगों की वजह से मैं बात करने आई हूं आप से।'

    इसके बाद रश्मि देसाई भी देवोलीना भट्टाचार्जी के पास जाती हैं और अभिजीत बिचुकले के परिवार वालों से मिलने के लिए कहती हैं, लेकिन फिर से वह मना कर देती हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी कहती हैं, 'मैं नहीं मिलना चाहती हूं। मुझे इस इंसान से कोई लेना-देना नहीं है। मैं क्यों मिलूं उसकी फैमिली से। मैं इस परिस्थिति में नहीं हूं कि जहां मैं उनसे मिलीं।' हालांकि देवोलीना भट्टाचार्जी को छोड़ अभिजीत बिचुकले के परिवार से बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट्स मिलते हैं।