Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14 SPOILER ALERT: BB14 में कविता कौशिक ने एजाज खान पर लगाया ऐसा आरोप, रो-रोकर एजाज का हुआ बुरा हाल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2020 04:53 PM (IST)

    Bigg Boss 14 SPOILER ALERT कविता कौशिक एजाज खान पर आरोप लगाती है कि उनके चलते वह अन्य लोगों के साथ अपने रिश्ते नहीं बना पा रही हैंl एजाज इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने की कोशिश करते हैंl हालांकि कविता कौशिक इसे दरकिनार कर देती हैl

    कविता कौशिक और एजाज खान में जोरदार बहस होती हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 के आगामी एपिसोड में दर्शकों को कविता कौशिक और एजाज खान के बीच जोरदार बहस देखने को मिलेगीl कविता कौशिक ने एजाज खान पर आरोप लगाया है कि व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए एजाज ने उनका दुरुपयोग किया हैl इसके बाद एजाज खान रोने लगते हैं और अपना पक्ष रखने का प्रयास करते हैंl वही निक्की तंबोली उन्हें समझाते हुए नजर आती हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रात बिग बॉस 14 में आपने देखा होगा कि प्रतियोगी कैप्टनसी टास्क निभा रहे हैंl यह टास्क काफी फिजिकल होता जा रहा हैl राहुल वैद्य जैस्मिन भसीन से बैग लेने में सफल हो जाते हैंl इसके बाद जैस्मिन उन पर परेशान करने का आरोप लगाती हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Bigg boss lovers keep following guys 💓😍😎💓@313.1sonu

    A post shared by @ 313.1sonu on

    आज के बिग बॉस के एपिसोड में प्रतियोगियों को कैप्टनसी टास्क को लेकर एक बार फिर एक दूसरे से रस्साकशी करते हुए देखा जाएगाl पवित्रा पूनिया और रूबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य, जान कुमार सानू और निशांत सिंह मलकानी अपनी बात रखते हैंl वही निक्की तंबोली और कविता कौशिक अपनी बात रखती हैl प्रतियोगियों को इस बात को बताना होगा कि वह ग्रीन जोन में रहना क्यों डिजर्व करते हैl इस दौरान कविता कौशिक एजाज खान पर आरोप लगाती है कि उनके चलते वह अन्य लोगों के साथ अपने रिश्ते नहीं बना पा रही हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @jaan.kumar.sanu apologies for his remarks in relation to Marathi language made on the Bigg Boss episode aired on Tuesday, 27th October. #BB14 #BiggBoss14

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    एजाज इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने की कोशिश करते हैंl हालांकि कविता कौशिक इसे दरकिनार कर देती हैl कविता कौशिक और एजाज खान में जोरदार बहस होती हैl एजाज स्पष्टीकरण देने का प्रयास करते हैं लेकिन कविता कौशिक सुनने को तैयार नहीं होती, वह एजाज पर आरोप लगाती है कि अपने व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने उनका दुरुपयोग किया हैl वह कहती हैं कि वह अभिनव शुक्ला से ज्यादा करीब हैl इसके बाद एजाज रोने लगते हैं और निक्की उन्हें समझाने का प्रयास करती हैl बिग बॉस 14 से अब तक सारा गुरपाल और शहजाद देओल बाहर हो चुके हैंl