Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना दिलैक के पक्ष में किया ट्वीट, जमकर हो रहा है ट्रेंड
Bigg Boss 14 निक्की तंबोली और जान कुमार सानू से रुबीना उलझ पड़ती है कि वह अभिनव को परेशान कर रही हैl कल की घटना पर संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है मैं इसमें नहीं पड़ना चाहताl
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव ना हो लेकिन उनका किया हुआ ट्वीट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होता हैl सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता रहे हैं और बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आए थेl ऐसा लगता है कि वह अभी भी बिग बॉस को फॉलो कर रहे हैंl
दरअसल कल के एपिसोड में रुबीना संचालक थी, जबकि उनके पति अभिनव शुक्ला कैप्टंसी के लिए लड़ रहे हैंl ऐसे में निक्की तंबोली और जान कुमार सानू से रुबीना उलझ पड़ती है कि वह अभिनव को परेशान कर रही हैl कल की घटना पर संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है, 'मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता, पहली बात तो अपना दिमाग खोल दीजिए, यह टास्क सिर्फ लड़कियों के बीच है, जो भी इस बीच में बोल रहा हैl वह इस टास्क का हिस्सा नहीं हैl'
Some People might be confused that why @sidharth_shukla replied it on my tweet. As it has nothing to do wd my tweet. Let me clarify it was reply to another person who has deleted that reply now.
Probably he might have questioned #Sid for Glass where #ShehzadDeol
intervened. pic.twitter.com/i5BtAkG9jN
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 5, 2020
अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, आपको बधाईl' इसके बाद द खबरी ने ट्वीट किया है, 'रूबीना दिलैक मतलब कुछ भी, अपने पति को कैप्टन बनाने के चक्कर में संचालक का इतना गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैl एक और गलत संचालक लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती हैl' इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने रूबीना दिलैक का पक्ष रखते हुए अपनी बात कही हैl सिद्धार्थ शुक्ला भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव ना हो लेकिन उनके फैंस उन्हें लगातार ट्रेंड करते रहते हैंl रूबीना दिलैक के पक्ष में उनका किया गया ट्वीट वायरल हो गया है और या ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैl
Didn’t want 2 get in2 this bt ... 1 try to open ur mind ... that task ws only btw d girls of d house & d person who intervened was not a part of d task at any point &this 1 was for d entire house ... get d difference ... & even if u don’t best wishes 2 u & d one you supporting😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) November 5, 2020
बिग बॉस के एक एपिसोड में सिद्धार्थ ने गौहर खान से कहा था कि वह उन्हें टास्क के दौरान न छुए क्योंकि उनकी एक गर्लफ्रेंड है। सिद्धार्थ ने कहा, 'आप मुझे छू नहीं सकती, मेरी घर पर एक प्रेमिका हैl' सिद्धार्थ की टिप्पणी के बाद इंटरनेट के एक वर्ग ने सोचा कि वह बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल के बारे में बात कर रहे थे, जिन्होंने शो के पिछले सीज़न में कई मौकों पर सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार स्वीकार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।