Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना दिलैक के पक्ष में किया ट्वीट, जमकर हो रहा है ट्रेंड

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 07:45 AM (IST)

    Bigg Boss 14 निक्की तंबोली और जान कुमार सानू से रुबीना उलझ पड़ती है कि वह अभिनव को परेशान कर रही हैl कल की घटना पर संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है मैं इसमें नहीं पड़ना चाहताl

    रुबीना दिलैक संचालक है, जबकि उनके पति अभिनव शुक्ला कैप्टंसी के लिए लड़ रहे हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव ना हो लेकिन उनका किया हुआ ट्वीट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होता हैl सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता रहे हैं और बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आए थेl ऐसा लगता है कि वह अभी भी बिग बॉस को फॉलो कर रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कल के एपिसोड में रुबीना संचालक थी, जबकि उनके पति अभिनव शुक्ला कैप्टंसी के लिए लड़ रहे हैंl ऐसे में निक्की तंबोली और जान कुमार सानू से रुबीना उलझ पड़ती है कि वह अभिनव को परेशान कर रही हैl कल की घटना पर संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है, 'मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता, पहली बात तो अपना दिमाग खोल दीजिए, यह टास्क सिर्फ लड़कियों के बीच है, जो भी इस बीच में बोल रहा हैl वह इस टास्क का हिस्सा नहीं हैl'

    अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, आपको बधाईl' इसके बाद द खबरी ने ट्वीट किया है, 'रूबीना दिलैक मतलब कुछ भी, अपने पति को कैप्टन बनाने के चक्कर में संचालक का इतना गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैl एक और गलत संचालक लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती हैl' इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने रूबीना दिलैक का पक्ष रखते हुए अपनी बात कही हैl सिद्धार्थ शुक्ला भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव ना हो लेकिन उनके फैंस उन्हें लगातार ट्रेंड करते रहते हैंl रूबीना दिलैक के पक्ष में उनका किया गया ट्वीट वायरल हो गया है और या ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैl 

    बिग बॉस के एक एपिसोड में सिद्धार्थ ने गौहर खान से कहा था कि वह उन्हें टास्क के दौरान न छुए क्योंकि उनकी एक गर्लफ्रेंड है। सिद्धार्थ ने कहा, 'आप मुझे छू नहीं सकती, मेरी घर पर एक प्रेमिका हैl' सिद्धार्थ की टिप्पणी के बाद इंटरनेट के एक वर्ग ने सोचा कि वह बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल के बारे में बात कर रहे थे, जिन्होंने शो के पिछले सीज़न में कई मौकों पर सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार स्वीकार किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner