Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला नहीं, इस एक्ट्रेस को मिल रहे है 2 हफ्ते के लिए 72 लाख रुपये
Bigg Boss 14 सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को दो हफ्तों के लिए 32 लाख रुपये और हिना खान को घर में रहने के लिए 72 लाख रुपये मिल रहे हैं। हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला को उनके प्रशंसक पसंद करते है।
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला नहीं बल्कि हिना खान घर की सबसे हाईएस्ट पेड सीनियर हैं। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार तीन वरिष्ठ प्रतियोगियों ने विवादास्पद घर में प्रवेश किया है और वे पहले 14 दिनों के लिए घर के अंदर रहने वाले हैंl इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान का नाम शामिल है। कई लोग मानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला शो को चला रहे हैं और घर में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले सीनियर खिलाड़ी हैंl अब एक सूत्र ने कहा है कि सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीनियर में हिना खान हैं, न कि सिद्धार्थ शुक्ला।
सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को दो हफ्तों के लिए 32 लाख रुपये और हिना को घर में रहने के लिए 72 लाख रुपये मिल रहे हैं। हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला को उनके प्रशंसक पसंद करते है और वे अक्सर हैशटैग #SidHHina ट्रेंड करते हैं।
Kuch Bhi matlab kuch b🤣🤣🤣
100Crore hi kar do ab Sidha
Fact is He is being given 32Lakh for 2 weeks and #HinaKhan is getting 72 Lakhs for 2 weeks. https://t.co/dagz3MplPu" rel="nofollow
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 9, 2020
पिछले हफ्ते सिद्धार्थ ने राहुल वैद्य से कहा था, 'आप जानते है कि मेरा मुद्दा क्या है, जब आपने एक सीजन किया है (खुद का जिक्र करते हुए), तो आपने देखा कि आखिर क्या हुआ है और अब आप देखते हैं कि ये सब क्या हो रहा है और आपको लगता है कि सब कुछ गलत है। जैसे मुझे वास्तव में लगा कि क्या हो रहा है। मुझे पता है कि यह केवल दूसरा या तीसरा दिन है लेकिन मुझे आश्चर्य है कि कुछ भी क्यों नहीं हो रहा है, यह उस घर की तरह नहीं दिख रहा है।'
Eijaz 2011 Story
In 2011 Eijaz came into a live-in relationship with Nidhi Kashyap but later he asked her to break-up as things were not going well with him. The girl filed a case against him in Mumbai’s Amboli Police Station and accused him of seually assaulting her.
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 10, 2020
उन्होंने अभिनव को गलतफहमी से बचने के तरीके भी सिखाए और कहा, 'मिसअंडरस्टेंडिंग तो नहीं होती लेकिन जब आप बात कर रहे हो किसी से और वो आपकी दोस्त है तो मिसअंडरस्टेंडिंग होगी नहीं क्योंकि आप क्लियर कर दोगे ना लेकिन अगर तुम कल मेरे रास्ते का कांटा बनोगे सबको चुभेगाl' सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।