Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में बही प्यार की बहार, जास्मिन भसीन को मिला ब्रेसलेट और पवित्रा पूनिया को किस

Bigg Boss 14 सबसे ख़ास गिफ्ट जास्मिन को मिला। उनके करीबी दोस्त अली गोनी ने उन्हें एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया। वहीं पवित्रा और एजाज़ के बीच भी काफी रोमांस देखने को मिला। एजाज़ ने बड़े प्यार से पवित्रा पूनिया के दोनों का गाल चूम लिए।