Bigg Boss 14 Grand Finale Date: बस 2 हफ़्ते दूर है ग्रैंड फिनाले, 'बिग बॉस 14' की जगह लेगा यह नया शो
इस वीकेंड का वार में अर्शी ख़ान के बेघर होने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी (एजाज़ ख़ान की जगह) राखी सावंत रूबीना दिलैक अभिनव शुक्ला निक्की तम्बोली अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं। बिग बॉस 14 के आख़िरी दो हफ़्तों में इन्हीं के बीच मुकाबला होगा।

नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे के सबसे विवादित रिएलिटी शोज़ में शामिल बिग बॉस के चौदहवें सीज़न का सफ़र ख़त्म होने वाला है। शो का ग्रैंड फिनाले बस 2 हफ़्ते दूर है। सलमान ख़ान ने गुज़रे वीकेंड का वार एपिसोड्स में यह बात साफ़ कर दी कि शो का अंतिम पड़ाव नज़दीक है।
वहीं, कलर्स टीवी ने उस नये शो की प्रसारण डेट का भी एलान कर दिया है, जो बिग बॉस 14 की जगह लेगा, जिसके बाद बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले की डेट भी लगभग तय हो गयी है। इस वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट्स को समझाने के दौरान कई बार इस बात का ज़िक्र किया कि अब सिर्फ़ 2 हफ़्ते बचे हैं, लिहाज़ा कंटेस्टेंट्स को समझदारी से गेम खेलना चाहिए।
कंटेस्टेंट्स का साथ देने पहुंचे कनेक्शंस
इस वीकेंड का वार में अर्शी ख़ान के बेघर होने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी (एजाज़ ख़ान की जगह), राखी सावंत, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निक्की तम्बोली, अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं। बिग बॉस 14 के आख़िरी दो हफ़्तों में इन्हीं के बीच मुकाबला होगा। इस हफ़्ते कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए उनके कनेक्शंस भी घर में पहुंच गये हैं। देवोलीना (एजाज़) के लिए पारस छाबड़ा, राखी के लिए विंदु दारा सिंह, रूबीना के लिए उनकी बहन ज्योतिका दिलैक, अभिनव के लिए राहुल महाजन, निक्की के लिए जान कुमार, अली के लिए जैस्मीन भसीन और राहुल का साथ देने के लिए सिंगर तोषी साबरी घर में रहेंगे। बिग बॉस शो में आख़िरी 2 हफ़्ते काफ़ी अहम होते हैं। इनमें से 5 आख़िरी हफ़्ते में पहुंचेंगे।
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 की जगह लेगा यह शो
कलर्स ने शनिवार को बताया था कि 22 फरवरी से रात 10.30 बजे बावरा दिल शो शुरू हो रहा है। बिग बॉस 14 सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाता है। इससे साफ़ हो गया कि बिग बॉस 14, 22 फरवरी से नहीं आएगा। ज़ाहिर है, शो का पर्दा 21 फरवरी को गिर जाएगा, यानी बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले 21 फरवरी को होना चाहिए। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में 20 फरवरी की डेट भी बतायी जा रही है।
#Colors laa raha hai do dilon ki ek nayi kahaani. Hogi Shiva aur Siddhi ke rishte ki shuruwaat ya phir hoga takraar ka silsila?
Dekhiye 22 February se #BawaraDil, Mon-Fri raat 10:30 baje.#KinjalDhamecha #AdityaRedij pic.twitter.com/2REe7X8J7e
— ColorsTV (@ColorsTV) February 6, 2021
बिग बॉस 14 का प्रसारण कोरोना वायरस पैनडेमिक के बीच 3 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ था। इस बार शो 5 महीने पूरे भी नहीं कर सका। बिग बॉस 13 के मुकाबले चौदहवां सीज़न काफ़ी ख़राब रहा और टीआरपी के लिए जूझता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।