Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14 Grand Finale Date: बस 2 हफ़्ते दूर है ग्रैंड फिनाले, 'बिग बॉस 14' की जगह लेगा यह नया शो

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 09:51 PM (IST)

    इस वीकेंड का वार में अर्शी ख़ान के बेघर होने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी (एजाज़ ख़ान की जगह) राखी सावंत रूबीना दिलैक अभिनव शुक्ला निक्की तम्बोली अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं। बिग बॉस 14 के आख़िरी दो हफ़्तों में इन्हीं के बीच मुकाबला होगा।

    Hero Image
    Salman Khan with Jasmine Bhasin in Bigg Boss 14. Photo- screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे के सबसे विवादित रिएलिटी शोज़ में शामिल बिग बॉस के चौदहवें सीज़न का सफ़र ख़त्म होने वाला है। शो का ग्रैंड फिनाले बस 2 हफ़्ते दूर है। सलमान ख़ान ने गुज़रे वीकेंड का वार एपिसोड्स में यह बात साफ़ कर दी कि शो का अंतिम पड़ाव नज़दीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कलर्स टीवी ने उस नये शो की प्रसारण डेट का भी एलान कर दिया है, जो बिग बॉस 14 की जगह लेगा, जिसके बाद बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले की डेट भी लगभग तय हो गयी है। इस वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट्स को समझाने के दौरान कई बार इस बात का ज़िक्र किया कि अब सिर्फ़ 2 हफ़्ते बचे हैं, लिहाज़ा कंटेस्टेंट्स को समझदारी से गेम खेलना चाहिए।

    कंटेस्टेंट्स का साथ देने पहुंचे कनेक्शंस

    इस वीकेंड का वार में अर्शी ख़ान के बेघर होने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी (एजाज़ ख़ान की जगह), राखी सावंत, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निक्की तम्बोली, अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं। बिग बॉस 14 के आख़िरी दो हफ़्तों में इन्हीं के बीच मुकाबला होगा। इस हफ़्ते कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए उनके कनेक्शंस भी घर में पहुंच गये हैं। देवोलीना (एजाज़) के लिए पारस छाबड़ा, राखी के लिए विंदु दारा सिंह, रूबीना के लिए उनकी बहन ज्योतिका दिलैक, अभिनव के लिए राहुल महाजन, निक्की के लिए जान कुमार, अली के लिए जैस्मीन भसीन और राहुल का साथ देने के लिए सिंगर तोषी साबरी घर में रहेंगे। बिग बॉस शो में आख़िरी 2 हफ़्ते काफ़ी अहम होते हैं। इनमें से 5 आख़िरी हफ़्ते में पहुंचेंगे। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस 14 की जगह लेगा यह शो

    कलर्स ने शनिवार को बताया था कि 22 फरवरी से रात 10.30 बजे बावरा दिल शो शुरू हो रहा है। बिग बॉस 14 सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाता है। इससे साफ़ हो गया कि बिग बॉस 14, 22 फरवरी से नहीं आएगा। ज़ाहिर है, शो का पर्दा 21 फरवरी को गिर जाएगा, यानी बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले 21 फरवरी को होना चाहिए। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में 20 फरवरी की डेट भी बतायी जा रही है।

    बिग बॉस 14 का प्रसारण कोरोना वायरस पैनडेमिक के बीच 3 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ था। इस बार शो 5 महीने पूरे भी नहीं कर सका। बिग बॉस 13 के मुकाबले चौदहवां सीज़न काफ़ी ख़राब रहा और टीआरपी के लिए जूझता रहा।