Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14 February 19 Updates: राजकुमार राव शो में आए नजर, राहुल वैद्य और अली गोनी ने रूबीना दिलैक पर साधा निशाना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 08:46 AM (IST)

    Boss 14 February 19 Updates राखी सावंत राहुल वैद्य अली गोनी रूबीना दिलैक पर निशाना साधते हैं और आरोप लगाते है कि रुबीना दिलैक अपनी गलतियां स्वीकार नहीं करतीl जबकि रुबीना दिलैक का मानना है कि राहुल को लगता है कि उन्हें सब पता हैl

    Hero Image
    बिग बॉस 14 में कई प्रतियोगियों की दुबारा एंट्री हुई हैl इनमें अली गोनी और राहुल वैद्य भी शामिल हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 के शुक्रवार के एपिसोड में फिल्म अभिनेता राजकुमार राव बिग बॉस के घर में मेहमान के तौर पर आते हैंl वह घर के प्रतियोगियों से एक-दूसरे की गलतियों के बारे में पूछते हैंl बिग बॉस 14 का फिनाले मात्र 2 दिन दूर हैl इसके बावजूद घर में लगातार झगड़े हो रहे हैंl शुक्रवार के एपिसोड में फिल्म अभिनेता राजकुमार राव बिग बॉस के घर में मेहमान के तौर पर आए और वह प्रतियोगियों से बात करते हैं और उनकी गलतियों के बारे में पूछते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर राखी सावंत, राहुल वैद्य, अली गोनी रूबीना दिलैक पर निशाना साधते हैं और आरोप लगाते है कि रुबीना दिलैक अपनी गलतियां स्वीकार नहीं करतीl जबकि रुबीना दिलैक का मानना है कि राहुल को लगता है कि उन्हें सब पता हैl राजकुमार राव इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि घर में कोई नया व्यक्ति आ सकता हैl राजकुमार राव घोषणा करते है कि बिग बॉस 15 के 2 प्रतियोगी बिग बॉस 14 में नजर आएंगेl इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया लोगों का मनोरंजन करने के लिए बिग बॉस के घर में आते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    अली गोनी आरोप लगाते हैं कि रुबीना दिलैक को पता होता है कि वह गलत है लेकिन फिर भी वह एक्सप्लेनेशन देती रहती हैंl वहीं राखी सावंत का कहना है कि रुबीना दिलैक क्यूट है लेकिन वह उन लोगों का समर्थन नहीं करती जिनकी वह दोस्त नहीं हैl रूबीना दिलैक राहुल वैद्य पर निशाना साधते है और कहती है कि राहुल वैद्य को लगता है कि उन्हें सब पता हैl रूबीना दिलैक बिग बॉस की लोकप्रिय प्रतियोगी के तौर पर उभरकर सामने आई हैl उनकी फैन फॉलोइंग भी शो के चलते बढ़ी है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बिग बॉस 14 में कई प्रतियोगियों की दुबारा एंट्री हुई हैl इनमें अली गोनी और राहुल वैद्य भी शामिल हैंl