Aly Goni ने अपनी लेडीलव जैस्मिन भसीन को दिया से मॉर्निंग सरप्राइज गिफ्ट, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
अली गोनी और जैस्मिन इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर खबरों बनें हुए हैं। इसी बीच अली गोनी ने अपनी लव यानी जैस्मिन को एक खास सरप्राइज गिफ्ट किया। इस गिफ्ट की तस्वीर जैस्मिन ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 14' को खत्म हुआ अब काफी वक्त बीत चुका, लेकिन शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन कंटेस्टेंट की एक साथ पार्टी करते और घूमने फिरने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं हाल ही में अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ और राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ रोमांटिक डेट पर स्पॉट किए गए थे। वहीं अली गोनी और जैस्मिन इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर खबरों बनें हुए हैं। इसी बीच अली गोनी ने अपनी लव यानी जैस्मिन को एक खास सरप्राइज गिफ्ट किया। इस गिफ्ट की तस्वीर जैस्मिन ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।
दरअसल, एक्टर अली गोनी ने अपनी लेडीलव जैस्मिन भसीन के लिए मॉर्निंग सरप्राइज देते हुए एक ब्रांडेड व्हाइट स्नीकर्स गिफ्ट किया है। इस स्नीकर्स की तस्वीर जैस्मिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। जैस्मिन ने स्नीकर्स की तस्वीर के साथ कई सारे हार्ट और किस इमोजी शेयर करते हुए लिखा, ‘अली गोनी की तरफ से मॉर्निग सरप्राइज, तुम इतने अच्छे क्यों हो @alygoni।’
आपको बता दें कि हाल ही में राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ घूमने गए थे। वहीं अली और जैस्मिन भी कश्मीर की वादियों में एंजॉय कर के मुंबई लौटे हैं। मुंबई लौटते ही राहुल और अली ने एक दूसरे से मुलाकात की है और अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर पहुंचे। राहुल, अली, जैस्मिन और दिशा परमार के कुछ फोटोज़ और वीडियो सामने आए हैं जिसमें चारों साथ में डिनर डेट के लिए जाते नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
अली, जैस्मिन और राहुल तो पहले से एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन तीनों के बीच दिशा भी पूरी तरह कम्फर्टेबल नज़र आ रही हैं। चारों की जो वीडियो और फोटो सामने आई है उसमें दोनों कपल ढेर सारी मस्ती करते दिख रहे हैं। चारों ये मस्तीभरी फोटोज़ सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।