Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पिछले रिलेशनशिप पर एजाज खान ने किया खुलासा, कहा- 'मुझे अफसोस है कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दिया'

    एजाज खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा दिया था। वह लड़की फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल भी ताल्लुक नहीं रखती थीं। इस बारे में एजाज खान ने बिग बॉस 14 के घर में भी बताया था

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Thu, 10 Feb 2022 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एजाज खान : Instagram : eijazkhan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एजाज खान इन दिनों अपनी जिंदगी के अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। जहां उन्हें एक बार फिर से अच्छे प्रोजेक्ट्स हाथ लग रहे हैं, वहीं वह गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के साथ अपनी प्यारभरी जिंदगी शानदार तरीके से जी रहे हैं, अब एजाज खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा दिया था और उन्हें इस बात की कोई मलाल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजाज खान ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। एजाज खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा दिया था। वह लड़की फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल भी ताल्लुक नहीं रखती थीं। इस बारे में एजाज खान ने बिग बॉस 14 के घर में भी बताया था और अपनी गलती मानी थी और कहा था उन्हें इस चीज का मलाला नहीं है।

    एजाज खान ने कहा, मैं उन सभी पोर्टलों को बताना चाहता हूं जो मेरा नाम एक अन्य लड़की के साथ जोड़ रहे और कह रहे हैं कि मैंने उसे धोखा देना स्वीकार किया है, यह गलत है। 'जज बात' (टीवी शो) पर एक बार मुझसे पूछा गया, 'तुम्हारा सबसे बड़ा अफसोस क्या है?' उस समय मैंने कहा था कि मुझे अफसोस है कि एक बार मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दिया। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। अब, मैं यह स्पष्ट कर दूं कि वह लड़की (एक्स गर्लफ्रेंड) इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है। वह लड़की सार्वजनिक डोमेन का हिस्सा है या नहीं है या कभी नहीं होगी। इसलिए मैंने उसका नाम नहीं लिया।'

    एजाज खान ने आगे कहा, 'कुछ न्यूज पोर्टल्स अनुमान लगाने लगे। और, मैंने कहा, 'यह सब क्या बकवास है? मैंने कोई नाम नहीं लिया।' इसलिए, मैंने इसे बिग बॉस में क्यों स्वीकार किया, क्योंकि मैं एक ऐसे समय में मूर्खों के स्वर्ग में रह रहा था, जहां मैं अपनी सभी गलतियों को सही ठहरा रहा था। एक व्यक्ति कल से बेहतर कैसे बनता है? अपनी गलतियों को स्वीकार करके, उनके बारे में कुछ करके और गलती को न दोहराकर।'

    अभिनेता ने अपनी बात की खत्म करते हुए आगे कहा, 'मैं एक सार्वजनिक मंच पर था, मैंने अपनी गलती स्वीकार कर ली। मैंने कोई नाम नहीं लिया और जो नाम आप (मनोरंजन पोर्टल) ले रहे हैं, वे सभी गलत हैं और मुझे यह मेरे लिए बहुत अपमानजनक लगता है। हर दूसरे दिन एक पोर्टल मेरा नाम और फिर दूसरा नाम सामने लाता है, जो गलत है।' इसके अलावा एजाज खान ने और भी ढेर सारी बातें कीं।