Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14 में आज होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, कंटेस्टेंट्स को अपनी धुन पर नचाएंगे अनु मलिक, शान और नीति मोहन

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 08:19 AM (IST)

    जहां पूरे देश में इस वक्त दिवाली सेलिब्रेशन का माहौल बना हुआ है ऐसे में ‘बिग बॉस’ के घर में कोई जश्न न हो ऐसा कैसे हो सकता है। मौका कोई भी हो बिग बॉस अपने कंटेस्टेंट्स को एंजॉय कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

    Photo credit - Colors Instagram Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। जहां पूरे देश में इस वक्त दिवाली सेलिब्रेशन का माहौल बना हुआ है ऐसे में ‘बिग बॉस’ के घर में कोई जश्न न हो ऐसा कैसे हो सकता है। मौका कोई भी हो बिग बॉस अपने कंटेस्टेंट्स को एंजॉय कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में आज भी बिग बॉस हाउस में एक ग्रेंड सेलिब्रेशन होना वाला है। घर में आज फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनु मलिक, शान, नीति मोहन और डीजे चेतस मेहमान बनकर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का वीडियो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस घरवालों से कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'यकीनन आपने लंबे अरसे से कोई पार्टी नहीं की होगी इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं जो आपको हमेशा याद रहेगी'। इसके बाद अनु मलिक, नीति, शान और चेतस अपने गानों पर घरवालों ने नचाते नज़र आ रहे हैं। वहीं घरवाले भी सिंगर्स के गानों पर जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं। रोज़ की लड़ाई झगड़ों के बीच बिग बॉस का ये नज़ारा काफी अच्छा नज़र आ रहा है। आप भी देखें वीडियो।

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #BBDiscoNight mein gharwalein jhoomenge raat bhar NON-STOP & they will dance to survive! 💃🏻 Join this rocking night with @anumalikmusic, @sachinjigar, @neetimohan18, @singer_shaan, & @djchetas TONIGHT at 10:30 PM Catch it before TV on @vootselect @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    आपको बता दें कि बिग बॉस के शुरू हुए एक महीन से ज्यादा हो चुका है। 3 अक्टूबर को शुरू हुए इस रिएलिटी शो से अब तक चार लोग घर से बेघर हो चुके हैं। सारा गुरपाल, शहज़ाद देओल, निशांत मलकानी और नैना सिंह (वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट) घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं एली गोनी, शार्दुल पंडित और कविता कौशिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। कविता एक बार घर से बेघर हो चुकी हैं, लेकिन वो फिर वापस हुई हैं। वहीं इस हफ्ते घर से बेघर  होने के लिए शार्दुल पंडित और रुबीना दिलैक नॉमिनेट हुए हैं।