Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने जीती ट्विटर की जंग, आसिम रियाज़ ने यहां भी दी कड़ी टक्कर
Sidharth Shukla Wins Twitter WAR As Well डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस 13 हिट रहा 2018 में 41 मिलियन ट्वीट्स के मुकाबले 2019 में 105 मिलियन ट्वीट्स किये गये।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता ने सोशल मीडिया में भी तहलका मचा दिया है। ट्विटर इंडिया की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार सिद्धार्थ के बारे में सबसे अधिक ट्वीट्स किये गये, जबकि आसिम रियाज़ दूसरे स्थान पर रहे थे। इस ख़बर के बाहर आते ही ट्विटर पर एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड होने लगे हैं। #TwitterKingSid ट्रेंड हो रहा है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला ना सिर्फ़ सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे, बल्कि उनके बारे में सबसे अधिक ट्वीट भी किये गये। ट्विटर इंडिया के मुताबिक, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस 13 हिट रहा 2018 में 41 मिलियन ट्वीट्स के मुकाबले 2019 में 105 मिलियन ट्वीट्स किये गये। यह गणना 1 जनवरी 2020 से शो के फ़िनाले 15 फरवरी 2020 की अवधि में की गयी है।
इन आंकड़ों के साथ बिग बॉस 13 ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चित शो बन गया है। सिद्धार्थ सबसे अधिक चर्चित कंटेस्टेंट बने, जबकि शो के रनर अप आसिम रियाज़ दूसरे स्थान पर रहे। रश्मि देसाई भले ही शो में चौथे स्थान पर रही हों, मगर ट्वीट्स की जंग में तीसरे स्थान पर हैं। हैरतअंगेज़ बात यह है कि शो में तीसरे स्थान पर रहने वाली शहनाज़ गिल हिमांशी खुराना से पिछड़ गयीं, जिनके बारे में शहनाज़ से अधिक ट्वीट्स किये गये थे।
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 को लेकर इस बार फैंस काफ़ी सक्रिय थे। अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने से लेकर किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने में वो पीछे नहीं हटे। इसके चलते सोशल मीडिया में सिडनाज़ जैसे हैशटैग काफ़ी चर्चित रहे। बिग बॉस 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों कलर्स टीवी के नये शो मुझसे शादी करोगे में नज़र आ रहे हैं, जो पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल के स्वयंवर पर आधारित है। इस रिएलिटी शो में सिद्धार्थ, शहनाज़ के लिए दूल्हा ढूंढने की ज़िम्मेदारी लेकर शामिल हुए हैं।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ और आसिम बिग बॉस 13 में एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नज़र आये थे। शो की शुरुआत में सिद्धार्थ और आसिम की दोस्ती सोशल मीडिया में ख़बरों के केंद्र में रही तो बाद में इन दोनों के बीच कट्टर दुश्मनी चर्चाओं के केंद्र में रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।