Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में रोमांस करते दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई, देखें वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 25 Nov 2019 06:47 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 13’ की पिछला हफ्ता जितना चीख पुकारी वाला निकला इस हफ्ते की शुरुआत उतने ही रोमांस के साथ होने वाली है।

    Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में रोमांस करते दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 13’ का पिछला हफ्ता जितना चीख पुकारी वाला निकला इस हफ्ते की शुरुआत उतने ही रोमांस के साथ होने वाली है। और रोमांस भी दो ऐसे सदस्यों के बीच होगा जो एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं। अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई रोमांटिग मूड में नजर आएंगे। सिद्धार्थ और रश्मि के बीच शो की शुुरुआत से ही तनातनी दिखी है। दोनों के इतने झगड़े हुए कि घरवाले भी परेशान हो गए। लेकिन अब दोनों के बीच रोमांस होता दिखेगा और दोनों को रोमांस करता देख घरवालों की आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों के रोमांस का एक वीडियो में ट्वीट किया है जिसमें दोनों पूल में रोमांस करते दिख रहे हैं। दरअसल, इस शो में आने से पहले सिद्धार्थ और रश्मि एक टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में काम कर चुके हैं। उस सीरियल में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। उस सीरियल में दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री काफी अच्छी थी। बिग बॉस के घर में आज दोनों की उसी कैमिस्ट्री को दोहराया जाएगा। 

    अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी घरवाले लिविंग एरिया में इकट्ठे होते हैं उसके बाद उनके सामने टीवी पर सिद्धार्थ और रश्मि के सीरियल की एक क्लिप चलती है। ये देखकर घरवाले काफी खुश हो जाते हैं। इस पर सना कहती हैं कि 'तुम दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हो तुम साथ में क्यों नहीं रहते'। इसके बाद सिद्धार्थ और रश्मि बेडरूम से लेकर स्वीमिंग पूल तक रोमांस करते दिखेंगे। देखें वीडियो।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Rashami & siddharth ka dil se dil tak ka love triangle hoga shuru phir? . . Follow @biggboss_.tv For more updates & videos . . . BIGG BOSS 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #nachbaliye9 #khatronkekhiladi10

    A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_.tv) on

    comedy show banner
    comedy show banner