Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला न घर से बेघर होंगे न सीक्रेट रूम में जाएंगे, बिग बॉस देंगे ये सज़ा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 09:19 AM (IST)

    Bigg Boss 13 के फैंस के लिए मंगलवार को एक शॉकिंग न्यूज सामने आई कि बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर कर दिया है। लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है।

    Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला न घर से बेघर होंगे न सीक्रेट रूम में जाएंगे, बिग बॉस देंगे ये सज़ा

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 13’ के फैंस के लिए मंगलवार को एक शॉकिंग न्यूज सामने आई। खबर थी की एक टास्क के दौरान हाथापाई करने की वजह से 'बिग बॉस' सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर कर देंगे। इसका एक वीडियो भी सामना आया जिसमें 'बिग बॉस' ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि 'सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर किया जाता है'। लेकिन अब कहानी में थोड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई खबर के मुताबिक न तो 'बिग बॉस' सिद्धार्थ को घर से बेघर करेंगे और न ही सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। बल्कि 'बिग बॉस' सिद्धार्थ को दो हफ्ते के लिए घर से बेघर होने के लिए खुद नॉमिनेट कर देंगे और यही उनकी सज़ा होगी। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Siddharth Shukla has been EVICTED not sent to SECRET ROOM #BiggBoss13 . Are you Happy with this Decision? . Backup I'd @unseenrealityshow Turn on Notification post and Bell 🔔. Follow us for more updates @biggboss13news #BB13 #biggboss12 #bb12 #salmankhan #Devoleenabhattacharjee #SiddharthShukla #AartiSingh #RashmiDesai #hindustanibhau #khesarilalyadav #arhaankhan #shehnaazgill #ParasChhabra #weekendkavaar #TehseenPoonawalla #priyanksharma #shefalijariwala #biggboss11 #hinakhan #vikasgupta #aceofspace2 #biggboss #himanshikhurana

    A post shared by BIGG BOSS 13 🔵 (@biggboss13news) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Checkout our Stories for Latest Updates #biggboss13 #biggboss12#bb13 #salmankhan#khatronkekhiladi#shilpashinde#biggbossmarathi#beingsalmankhan#bollywood#bigbosstelugu#cricket #biggbosstelugu #paraschabra#devoleenabhattacharjee #bigboss #realitytv #bb12#Sreesanth #hinakhan #bigboss13 #bigboss12#biggboss#siddharthshukla #nachbaliye9#biggboss11 #mahirasharma #rashmidesai

    A post shared by Biggboss.News (@biggboss.news) on

    क्यों होने वाले थे सिद्धार्थ घर से बेघर :

    दरअसल, मंगलवार को शो के अपकमिंग एपिसोड की एक छोटी से झलक सामने आई थी जिसमें शहनाज़ इमोशनल होती दिखाई दे रही थीं। उस वीडियो में दिख रहा था कि ‘गोदाम’ टास्क के दौरान घरवाले आपस में लड़ पड़े। ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि कंटेस्टेंट आपस में हाथापाई पर उतर आते हैं। तभी टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला एक गलती कर बैठते हैं और गुस्से में फिजिकल वॉयलेंस पर उतर आते हैं। सिद्धार्थ का गुस्सा इतना बढ़ जाता है उनकी माहिरा शर्मा से हाथापाई हो जाती है। जिसके बाद ‘बिग बॉस’ सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलाकर ये घोषणा करते हैं कि 'जिस प्रकार सिद्धार्थ ने टास्क छीना झपटी की वो सरासर निंदनीय है बिग बॉस खुद सिद्धार्थ को घर से बेघर करते हैं'।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Task ke josh mein aggressive hue @realsidharthshukla ko #BiggBoss ne di kadi sazaa! Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में आये फैंस का फूटा गुस्सा :

    ये खबर सामने आते ही फैंस बिग बॉस पर भड़क उठे थे। फैंस सिद्धार्थ के सपोर्ट में उतर आए थे। आलम ये थे कि मंगलवार को सिद्धार्थ शुक्ला नंबर 1 ट्रेंड करने लगे। फैंस का कहना था कि अगर सिद्धार्थ घर से बाहर गए तो वो बिग बॉस देखना छोड़ देंगे।