Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला न घर से बेघर होंगे न सीक्रेट रूम में जाएंगे, बिग बॉस देंगे ये सज़ा
Bigg Boss 13 के फैंस के लिए मंगलवार को एक शॉकिंग न्यूज सामने आई कि बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला घर से बेघर कर दिया है। लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 13’ के फैंस के लिए मंगलवार को एक शॉकिंग न्यूज सामने आई। खबर थी की एक टास्क के दौरान हाथापाई करने की वजह से 'बिग बॉस' सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर कर देंगे। इसका एक वीडियो भी सामना आया जिसमें 'बिग बॉस' ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि 'सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर किया जाता है'। लेकिन अब कहानी में थोड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
नई खबर के मुताबिक न तो 'बिग बॉस' सिद्धार्थ को घर से बेघर करेंगे और न ही सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। बल्कि 'बिग बॉस' सिद्धार्थ को दो हफ्ते के लिए घर से बेघर होने के लिए खुद नॉमिनेट कर देंगे और यही उनकी सज़ा होगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्यों होने वाले थे सिद्धार्थ घर से बेघर :
दरअसल, मंगलवार को शो के अपकमिंग एपिसोड की एक छोटी से झलक सामने आई थी जिसमें शहनाज़ इमोशनल होती दिखाई दे रही थीं। उस वीडियो में दिख रहा था कि ‘गोदाम’ टास्क के दौरान घरवाले आपस में लड़ पड़े। ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि कंटेस्टेंट आपस में हाथापाई पर उतर आते हैं। तभी टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला एक गलती कर बैठते हैं और गुस्से में फिजिकल वॉयलेंस पर उतर आते हैं। सिद्धार्थ का गुस्सा इतना बढ़ जाता है उनकी माहिरा शर्मा से हाथापाई हो जाती है। जिसके बाद ‘बिग बॉस’ सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलाकर ये घोषणा करते हैं कि 'जिस प्रकार सिद्धार्थ ने टास्क छीना झपटी की वो सरासर निंदनीय है बिग बॉस खुद सिद्धार्थ को घर से बेघर करते हैं'।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में आये फैंस का फूटा गुस्सा :
ये खबर सामने आते ही फैंस बिग बॉस पर भड़क उठे थे। फैंस सिद्धार्थ के सपोर्ट में उतर आए थे। आलम ये थे कि मंगलवार को सिद्धार्थ शुक्ला नंबर 1 ट्रेंड करने लगे। फैंस का कहना था कि अगर सिद्धार्थ घर से बाहर गए तो वो बिग बॉस देखना छोड़ देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।