Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को किया किस, देखें वीडियो

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2019 05:00 PM (IST)

    Bigg Boss 13 बिग बॉस के घर में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। घर में प्यार छा रहा है। वाइल्ड कार्ड एंट्री मधुरिमा तुली और उनके एक्स विशाल आदित्य सिंह में नजदीकियां बढ़ रही हैं।

    Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को किया किस, देखें वीडियो

    नई  दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। घर में एक ओर प्यार छा रहा है क्योंकि बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड एंट्री मधुरिमा तुली और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह की नजदीकियां बढ़ रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर आज दोस्त दुश्मन बनने जा रहे हैं क्योंकि हम देखेंगे कि कैसे आसिम रियाज और रश्मि देसाई बुरी तरह से एक-दूसरे से झगड़ा करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुरिमा और विशाल का रोमांस

    पहले बात मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की। नए टीजर में दिख रहा है कि प्यार सभी भावनाओं पर भारी पड़ेगा। मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह एक दूसरे के नजदीक आएंगे। इन दोनों एक्स लवर का बेहद बुरा ब्रेकअप हुआ था। अब दोनों अपने विवाद को दूर करके प्यार भरी बातें करेंगे। इंटरनेट पर वायरल प्रोमो में दिख रहा है कि मधुरिमा और विशाल के बीच कुछ रोमांटिक पल आने वाले हैं। हालांकि कल ही दोनों के बीच बेहद ज्यादा बहस हुई था। इसमें विशाल और मधुरिमा ने खुलासा किया था कि जब वे रोमांटिक रिश्ते में थे, तब भी एक-दूसरे का सम्मान नहीं करते थे। पर जल्द ही मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को सॉरी कह दिया। अब हम देखेंगे कि दोनों एक-दूसरे से बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया में बातें करेंगे। इसके बाद विशाल मधुरिमा के माथे पर किस करेंगे। फिर हम देखेंगे कि मधुरिमा तुली सुबह विशाल आदित्य सिंह के बेड के पास जाती हैं और उनके माथे पर किस करती हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kal dekhiye. . Follow me guys @realrashamidesai . . #biggboss13 #rashamidesai #devoleenabhattacharjee #siddharthshukla #shehnaazgill #instagram #followers #followmefollowyou #followforfollowback #likeforlikes #fitnessmotivation #r #likeforlikeback #followme #followersfree #instagram #bb #bb13 #world #india

    A post shared by RASHAMI & DEVOLEENA FC (@realrashamidesai) on

    मुश्किल होगा फैंस के लिए इसे पचाना

    मधुरिमा और विशाल का इतना प्यार बिग बॉस के फैंस के लिए पचाना मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने दोनों को हमेशा झगड़ते ही देखा है। वहीं दूसरी ओर कैप्टेंसी टॉस्क के दौरान रश्मि देसाई चिल्लाती हैं, जिससे आसिम रियाज अपसेट हो जाते हैं। वहीं फिर आसिम रश्मि पर चिल्लाने लगते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    💖💖 . . Styled by :- @shailjaanand Outfit by :- @nitaradhanrajlabel Jewellery by:- @the_jewel_gallery Assisted by :- @drashtidiwan . . #colorstv #BB13 #biggboss13 #madhurimatuli #SalmanKhan #ViRima #Madhurimabiggboss #madhurimatuliimages #madhurimatuliinstagram #madhurimatuliteam #madhurimatulifc #madhurimatuliexclusive

    A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on