Bigg Boss 13: Salman Khan का घरवालों पर फूटा जबरदस्त गुस्सा, सभी को जमकर लताड़ा!
Bigg Boss 13 Salman Khan Angry On Contestent सलमान खान घर के सदस्यों से घर में हो रही हिंसा को लेकर भी नाराज नजर आते हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 में फिल्म अभिनेता सलमान खान वीकेंड का वार के दौरान कंटेस्टेंट पर जमकर बरसते नजर आएl सलमान खान घर के सभी कंटेस्टेंट से नाराज, दुखी और गुस्सा नजर आएl उन्होंने सभी घरवालों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ाl
शुरुआत उन्होंने रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच हुई लड़ाई के साथ कीl इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज गिल की क्लास ली फिर उन्होंने रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते पर बात करते हुए अरहान खान को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें रश्मि देसाई को अपने पहले के रिश्तों के बारे में बताना चाहिए थाl सलमान खान अरहान खान से इस बात को लेकर भी नाराज थे कि उन्होंने उनकी शादी और बच्चे की बात को छुपा कर रखा थाl
View this post on Instagram
साथ ही सलमान खान अरहान खान से यह भी कहते हैं कि उन्होंने बिग बॉस में यह बातें इसलिए कहीं क्योंकि अरहान ने इस शो के अंदर रश्मि देसाई को प्रपोज किया थाl वहीं इस बात को लेकर आरती सिंह भी अरहान खान से नाराज नजर आती हैंl घर के अन्य सदस्य इस बात को सुनकर चौक जाते हैं और उन्हें सदमा लगता हैl सलमान खान घर के सदस्यों से घर में हो रही हिंसा को लेकर भी नाराज नजर आते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ, आसिम रियाज, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, विशाल सिंह को बैग पैक कर घर जाने के लिए कहते हैंl
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, घर में हो रही हिंसा को देखते हुए सलमान बिग बॉस को कहते हैं कि वह इन्हें बाहर आने के लिए घर का दरवाजा खोल दे और बिग बॉस ऐसा कर घर का दरवाजा भी खोल देते हैं हैl सलमान खान घर के सदस्यों से घर में हो रही हिंसा को लेकर बना गौरतलब की पिछले सप्ताह बिगबॉस में जमकर हिंसा हुई हैl सलमान खान बताते हैं कि 6 लोगों के एक्स-रे हुए हैंl
View this post on Instagram
जिनमें से दो लोगों के हाथ फैक्चर हैंl इसके चलते सलमान खान घरवालों से नाराज नजर आते हैं और वह उन्हें अंतिम चेतावनी के तौर पर घर छोड़कर जाने की बात कहते हैंl इस हफ्ते घर से बेघर हिमांशी खुराना होती हैl उनका सफर बिग बॉस का यही तक होता हैl उनके जाने के बाद आसिम रियाज दुखी नजर आते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।