Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: Salman Khan का घरवालों पर फूटा जबरदस्त गुस्सा, सभी को जमकर लताड़ा!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Dec 2019 08:23 AM (IST)

    Bigg Boss 13 Salman Khan Angry On Contestent सलमान खान घर के सदस्यों से घर में हो रही हिंसा को लेकर भी नाराज नजर आते हैंl

    Bigg Boss 13: Salman Khan का घरवालों पर फूटा जबरदस्त गुस्सा, सभी को जमकर लताड़ा!

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 में फिल्म अभिनेता सलमान खान वीकेंड का वार के दौरान कंटेस्टेंट पर जमकर बरसते नजर आएl सलमान खान घर के सभी कंटेस्टेंट से नाराज, दुखी और गुस्सा नजर आएl उन्होंने सभी घरवालों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत उन्होंने रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच हुई लड़ाई के साथ कीl इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज गिल की क्लास ली फिर उन्होंने रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते पर बात करते हुए अरहान खान को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें रश्मि देसाई को अपने पहले के रिश्तों के बारे में बताना चाहिए थाl सलमान खान अरहान खान से इस बात को लेकर भी नाराज थे कि उन्होंने उनकी शादी और बच्चे की बात को छुपा कर रखा थाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Aaj @beingsalmankhan karne wale hai @arhaankhaan ki baato ka khulasa! Kya hoga ispe @imrashamidesai ka reaction? Jaaniye aaj raat 9 baje. Anytime on @voot @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    साथ ही सलमान खान अरहान खान से यह भी कहते हैं कि उन्होंने बिग बॉस में यह बातें इसलिए कहीं क्योंकि अरहान ने इस शो के अंदर रश्मि देसाई को प्रपोज किया थाl वहीं इस बात को लेकर आरती सिंह भी अरहान खान से नाराज नजर आती हैंl घर के अन्य सदस्य इस बात को सुनकर चौक जाते हैं और उन्हें सदमा लगता हैl सलमान खान घर के सदस्यों से घर में हो रही हिंसा को लेकर भी नाराज नजर आते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ, आसिम रियाज, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, विशाल सिंह को बैग पैक कर घर जाने के लिए कहते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Iss ghar mein chalte violence ki wajah se kya sach mein @realsidharthshukla, @shehnaazgill, @asimriaz77.official aur @hindustanibhau ho jayenge beghar? Dekhiye aaj raat 9 baje on #WeekendKaVaar Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    इतना ही नहीं, घर में हो रही हिंसा को देखते हुए सलमान बिग बॉस को कहते हैं कि वह इन्हें बाहर आने के लिए घर का दरवाजा खोल दे और बिग बॉस ऐसा कर घर का दरवाजा भी खोल देते हैं हैl सलमान खान घर के सदस्यों से घर में हो रही हिंसा को लेकर बना गौरतलब की पिछले सप्ताह बिगबॉस में जमकर हिंसा हुई हैl सलमान खान बताते हैं कि 6 लोगों के एक्स-रे हुए हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @beingsalmankhan ne khole @arhaankhaan ke kuch aise raaz jinhe sunn kar @imrashamidesai bhi ho gayi shock. Dekhiye #WeekendKaVaar, aaj raat 9 baje! Anytime on @voot @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #salmankhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    जिनमें से दो लोगों के हाथ फैक्चर हैंl इसके चलते सलमान खान घरवालों से नाराज नजर आते हैं और वह उन्हें अंतिम चेतावनी के तौर पर घर छोड़कर जाने की बात कहते हैंl इस हफ्ते घर से बेघर हिमांशी खुराना होती हैl उनका सफर बिग बॉस का यही तक होता हैl उनके जाने के बाद आसिम रियाज दुखी नजर आते हैंl

    comedy show banner
    comedy show banner