Bigg Boss 13 Update Day 32: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा पहुंचे बिग बॉस के अगले पड़ाव में
Bigg Boss 13 Update Day 32 पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा टास्क जीतकर घर से बेघर होने से बच जाते है और अगले पड़ाव में पहुंच जाते हैंl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl Bigg Boss 13 Update Day 32: आज के बिग बॉस के एपिसोड में कल हुए टास्क बीबी की होम डिलीवरी का अगला भाग दिखाया जाएगाl कलर्स द्वारा जारी टीजर में देखा जा सकता है कि पारस छाबड़ा अपने आपको सुरक्षित करने के लिए रश्मि देसाई से अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैंl वहीं रश्मि भी सिद्धार्थ डे के जाने के बाद घर के समीकरण को देखते हुए पारस छाबड़ा से अपनी नजदीकियां बढ़ा रहीं हैं और वह उन्हें सालसा सिखाती नजर आती हैl रश्मि और पारस की नजदीकियां माहिरा शर्मा और शहनाज़ को पसंद नहीं आतीl
वहीं बीबी की होम डिलीवरी टास्क में संचालक होने के चलते रश्मि देसाई ऐन समय पर आरती सिंह की जगह खुद डिलीवरी गर्ल बनने की बात कहकर सभी को चौका देती हैl इसके बाद इसे लेकर आरती सिंह, शहनाज़ गिल और रश्मि देसाई में जमकर बहस होती हैंl इसे लेकर घर में बहुत रणनीति भी बनती नजर आती हैंl शेफाली शहनाज़ और रश्मि को अपना अपना दिमाग लगाकर खेलने की सलाह देती है और इसके माध्यम से वह दोनों गुटों में तनाव निर्माण करने का प्रयत्न करती हैंl बिग बॉस 13 के पहले चरण का फिनाले चल रहा है और इनमें से आधे सदस्य घर से बेघर होने वाले हैंl
Bigg Boss 13 Update
11:40 PM: आरती सिंह देबोलिना को डिलीवरी गर्ल बनाने पर बहस करने लगती हैl देबोलिना डिलीवरी गर्ल बनकर पारस को फ़ूड डिलीवर करती हैl बिग बॉस टास्क पूरा होने और पारस के जीतने की घोषणा करते हैंl पारस माहिरा का चुनाव करते है और बिग बॉस दोनों को आगे के पड़ाव में जाने की घोषणा करते हैंl शहनाज़ सिद्धार्थ शुक्ल को पूछती है कि क्या उनके और रश्मि के बीच कुछ था? और इसे लेकर उनके साथ मस्ती करती हैंl
11:30 PM: रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा इस बात पर विचार करते है कि किसे भेजा जाना चाहिएl पारस चाहते है कि वह देबोलिना को डिलीवरी गर्ल बनाये क्योंकि उन्हें शेफाली पर भरोसा नहीं हैंl खेसारी लाल यादव पारस को ओवरएक्टिंग की दूकान कहते हैl डिलीवरी गर्ल बनने को लेकर शेफाली और देबोलिना में टाई हो जाती है और दोनों आपस में बात करते हैंl इसके बाद रश्मि देसाई इस बात की घोषणा करती है कि डिलीवरी गर्ल देबोलिना होगीl
11:20 PM: रश्मि देसाई पारस छाबड़ा को फ़ूड डिलीवर करती हैंl आरती सिंह और शहनाज़ टास्क को लेकर बात करते है कि उनके साथ अनफेयर खेला जा रहा हैंl इसके बाद आरती सिंह और शहनाज़ देबोलिना को अपनी ओर मिलाने का प्रयत्न करते हैंl इसके बाद बिग बॉस तहसीन से घर में चल रहे खेल के बारे में पूछते है और तहसीन अपनी राय रखते हैंl इसके बाद बिग बॉस खेसारी लाल यादव से बात करते हैंl एक बार फिर खेल शुरू होता है और तीनों लड़के फ़ूड आर्डर करते है और आरती सिंह को डिलीवरी गर्ल चुना जाता हैंl
11:10 PM: तहसीन पूनावाला बिग बॉस से कहते है कि उनके आने के बाद घर में समीकरण बदलेंगेl शहनाज़, शेफाली और आरती टास्क की रणनीति पर बात करते हैंl शहनाज़ और माहिरा पारस को लेकर बातें करते हैंl आरती भी माहिरा को कहती है कि पारस उनका घर में बने रहने के लिए उपयोग कर रहा हैंl तीनों लड़के एक बार फिर आर्डर करते है और रश्मि कहती है कि वह खुद डिलीवरी बनती हैंl इसके बाद आरती सिंह और रश्मि देसाई में डिलीवरी गर्ल बनने को लेकर बहस होती हैंl
11:00 PM: 33 वें दिन की शुरुआत गोविंदा के गाने से होती हैl इसके बाद पारस और शहनाज़ बीबी की होम डिलीवरी टास्क पर रणनीति पर बात करते हैl वहीं रणनीति माहिरा, पारस और शेफाली भी बनाते नजर आते हैंl सिद्धार्थ आरती और शहनाज़ से कहते है कि किसी भी कीमत पर डिलीवरी गर्ल बनेl इसके बाद बिग बॉस तहसीन पूनावाला से घर को लेकर बात करते हैंl एक बार फिर टास्क शुरू होता है और तीनों भी फ्रूट सलाद आर्डर करते हैंl माहिरा को डिलीवरी गर्ल बनाया जाता हैंl माहिरा पारस को डिलीवरी देती हैंl
10:50 PM: शेफाली किसी को भी डिलीवरी नहीं करती हैंl इसके साथ बिग बॉस 32 वें दिन की बीबी की होम डिलीवरी खत्म होने की घोषणा करते हैंl इसके बाद बिग बॉस शेफाली जरीवाला से पूछते है कि आज के खेल पर उनकी क्या राय है और इसपर शेफाली जरीवाला अपनी बात रखती हैंl माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा के सामने भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैंl वह उनपर पलटने का आरोप लगाती हैंl इसके बाद रश्मि महिरा को आगे की रणनीति बताते हुए समझाती हैंl माहिरा कहती है कि पारस आगे जाने के लिए उनकी जगह रश्मि, देबोलिना या शेफाली में से किसी का भी चुनाव कर सकता हैंl शेफाली और देबोलिना भी अपनी अपनी रणनीति पर बात करते हैl पारस शहनाज़ को बताते है कि उन्हें आसिम से दोस्ती करनी चाहिए ताकि वह उनके आगे काम आ सकेंl
10:40 PM: घर में डिलीवरी गर्ल बनने के लिए सभी लड़कियों में बातचीत होती हैl आरती सिंह कहती है कि उन्हें डिलीवरी गर्ल बनना हैl घर के अन्य सदस्य रणनीति बनाते नजर आते है कि किसे डिलीवरी गर्ल बनाना हैl देबोलिना कहती है कि पहले शेफाली और बाद में माहिरा को भेजोl रश्मि शेफाली के नाम की घोषणा करती हैl आरती सिंह और शहनाज़ इस बात का विरोध करते हैंl
10:30 PM : एक बार फिर टास्क शुरू होता है होता है और पारस, सिद्धार्थ और आसिम एक बार फिर अपना अपना आर्डर करते हैंl घर के गेम को लेकर माहिरा और पारस में बात होती हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।