Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Boss 13: फिटेनस फ्रीक हैं न्यूज एंकर शेफाली बग्गा, टीवी का हैं चर्चित चेहरा

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 09:36 AM (IST)

    Bigg Boss 13 बिग बॉस के घर में पहली बार किसी न्यूज एंकर ने एंट्री की है जिनका नाम है शेफाली बग्गा। शेफाली बग्गा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। (फोटो- Shefali Bagga Insta)

    Big Boss 13: फिटेनस फ्रीक हैं न्यूज एंकर शेफाली बग्गा, टीवी का हैं चर्चित चेहरा

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस-13 के घर में 13 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट आत्म विश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। इस बार बिग बॉस के घर में मिलने वाले टास्क भी काफी रोचक होंगे और सभी प्रतिभागियों के बीच अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। इन 13 प्रतिभागियों में एक ऐसा नाम शामिल है, जो कोई टीवी एक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर नहीं है बल्कि एक न्यूज एंकर हैं, जिनका नाम है शेफाली बग्गा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली बग्गा पेशे से एक न्यूज एंकर हैं और बिग बॉस में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी न्यूज एंकर ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली हो। शेफाली इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल तेज की एंकर रही हैं और काफी समय से टीवी पर दिखाई दे रही हैं। दिल्ली की रहने वाली शेफाली बग्गा ने दिल्ली से ही पढ़ाई की है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कलर्स ने भी उनके लिए किए गए एक ट्वीट में लिखा है, हर किसी का करेगी खुलासा अपने रिपोर्टर स्टाइल में ये है शेफाली बग्गा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Life is all about challenges, here's to a new one #believeinyourself #instapic

    A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hair I am ! Where are you ? #goodhairday

    A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial) on

    अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक रहने वाली शेफाली इस बार अपने रिपोर्टर अंदाज में दूसरे प्रतिभागियों पर भारी पड़ सकती है। शेफाली लगातार अपने इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिस और साथी एंकर्स के साथ तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं और अपने वर्कआउट के वीडियो भी वो लगातार शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🌸

    A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial) on

    उनके बिग बॉस के घर में जाने में बाद भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हो रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि बिग बॉस के घर में रहने तक उनकी टीम उनके अकाउंट से ट्वीट करेगी। शेफाली बग्गा को गार्डन के काम का टास्क मिला है। बिग बॉस में एंट्री से पहले उन्होंने बताया कि उनके लिए यहां आना खुशी की बात है और जब न्यूज बताने वाले न्यूज में आ जाए तो और भी अच्छा लगता है।

    comedy show banner
    comedy show banner