Big Boss 13: फिटेनस फ्रीक हैं न्यूज एंकर शेफाली बग्गा, टीवी का हैं चर्चित चेहरा
Bigg Boss 13 बिग बॉस के घर में पहली बार किसी न्यूज एंकर ने एंट्री की है जिनका नाम है शेफाली बग्गा। शेफाली बग्गा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। (फोटो- Shefali Bagga Insta)
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस-13 के घर में 13 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट आत्म विश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। इस बार बिग बॉस के घर में मिलने वाले टास्क भी काफी रोचक होंगे और सभी प्रतिभागियों के बीच अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। इन 13 प्रतिभागियों में एक ऐसा नाम शामिल है, जो कोई टीवी एक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर नहीं है बल्कि एक न्यूज एंकर हैं, जिनका नाम है शेफाली बग्गा।
शेफाली बग्गा पेशे से एक न्यूज एंकर हैं और बिग बॉस में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी न्यूज एंकर ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली हो। शेफाली इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल तेज की एंकर रही हैं और काफी समय से टीवी पर दिखाई दे रही हैं। दिल्ली की रहने वाली शेफाली बग्गा ने दिल्ली से ही पढ़ाई की है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कलर्स ने भी उनके लिए किए गए एक ट्वीट में लिखा है, हर किसी का करेगी खुलासा अपने रिपोर्टर स्टाइल में ये है शेफाली बग्गा।
View this post on Instagram
Life is all about challenges, here's to a new one #believeinyourself #instapic
View this post on Instagram
अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक रहने वाली शेफाली इस बार अपने रिपोर्टर अंदाज में दूसरे प्रतिभागियों पर भारी पड़ सकती है। शेफाली लगातार अपने इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिस और साथी एंकर्स के साथ तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं और अपने वर्कआउट के वीडियो भी वो लगातार शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
Har kisse ka karegi khulasa apne reporter style mein, ye hai @Shefali_Bagga
Inka anokha andaaz dikhega only on #BiggBoss13. @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BB13 pic.twitter.com/wmUcHyO9uN
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019
उनके बिग बॉस के घर में जाने में बाद भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हो रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि बिग बॉस के घर में रहने तक उनकी टीम उनके अकाउंट से ट्वीट करेगी। शेफाली बग्गा को गार्डन के काम का टास्क मिला है। बिग बॉस में एंट्री से पहले उन्होंने बताया कि उनके लिए यहां आना खुशी की बात है और जब न्यूज बताने वाले न्यूज में आ जाए तो और भी अच्छा लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।