नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 13’ से इस हफ्ते खेसारी लाल यादव का सफर खत्म हो सकता है। 'बिग बॉस' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस घरवालों से ऐसे दो सदस्यों के नाम बताने के लिए कहेंगे जिनका योगदान घर में सबसे कम है। बिग बॉस के आदेश के बाद कुछ लोग खेसारी का नाम लेंगे और कुछ रश्मि का। इसके बाद बिग बॉस बताएंगे कि ये प्रक्रिया घर से बेघर करने की थी।
अगर प्रोमो की मानें तो खेसारी और रश्मि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे। वहीं बिग बॉस के फैन पेज की मानें तो इस हफ्ते खेसारी लाल यादव घर से विदा लेंगे। अगर खेसारी इस हफ्ते घर से बेघर हा जाते हैं तो उनका सफर 'बिग बॉस' में एक महीने के अंदर की खत्म हो जाएगा। खेसारी ने 28 अक्टूबर को बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।
View this post on Instagram
अरहान खान हुए घर से बेघर :
बीते हफ्ते अरहान खान घर से बेघर हुए। अरहान ने भी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। उनके घर से बाहर जाने से न सिर्फ घरवाले बल्कि दर्शक भी शॉक्ड थे। लोगों का कहना था कि अरहान अच्छा खेल रहे थे। उनकी जगह हिमांशी और खेसारी को घर से बेघर होना चाहिए था। अरहान से पहले पांच कंटेस्टेंट दिलजीत कौर, अबु मलिक, कोएना मित्रा, शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ डे घर से बेघर हो चुके हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप