Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asim-Himanshi Breakup: आसीम रिजाय से हुआ हिमांशी खुराना का ब्रेकअप, धर्म की वजह से टूटा रिश्ता

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 09:24 PM (IST)

    Himanshi Khurana Break Up बिग बॉस 13 फेम कपल हिमांशी खुराना और आसीम रियाज को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया है कि अब वो आसीम रियाज के साथ नहीं हैं। साथ ही उन्होंने अपने और आसीम के रिश्ते के टूटने की वजह भी बताई है जिसमें धर्म का हवाला दिया गया है।

    Hero Image
    असीम रियाज और हिमांशी खुराना हुए अलग (Photo Credit- Asim Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Himanshi Khurana-Asim Riaz Break Up: सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस के घर से कई सेलेब्स की जोड़ी बनती है और शो के बाद भी उनका रिश्ता कायम रहता है। लेकिन ये भी कई बार देखा गया है कि काफी समय एक दूसरे को डेट करने के बाद उस रिश्ते में दरार भी आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसा ही हाल अब बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना और असीम रियाज हुआ है। जी हां हिमांशी खुराना और आसीम रियाज का ब्रेकअप हो गया है।

    अलग हुए हिमांशी खुराना और आसीम

    बिग बॉस 13 रनर अप आसीम रियाज से अलग होने की सूचना हिमांशी खुराना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है। हिमांशी ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है, इस नोट में हिमांशी ने इस बात की जानकारी दी है-

    ''हां हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी वक्त साथ में बिताया वह बहुत अच्छा रहा है। लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया है। हमारे रिश्ते का जितना भी सफर था वो बहुत अच्छा रहा और अब हम अपने-अपने जीवन में आग बढ़ रहे हैं। अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए कई धार्मिक मान्यताओं के मद्देनजर रखते हुए हम अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं। हमारे मन में अब एक दूसरे के लिए कुछ भी नहीं है। हम आपसे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की इच्छा व्यक्त करते हैं।''

    इस तरह से हिमांशी खुराना ने आसीम संग अपने ब्रेकअप को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है।

    4 साल बाद टूटा रिश्ता

    हिमांशी खुराना और आसीम रियाज की जोड़ी साल 2019 में बिग बॉस सीजन 13 से बनी थी। इस शो से बाहर आने के बाद इन दोनों का इश्क परवान चढ़ा। सोशल मीडिया पर इस कपल की रोमांटिक तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं, यही नहीं की गानों में भी ये दोनों एक साथ नजर आए। अब 4 साल बाद इन दोनों की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गई हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Elimination: इस हफ्ते सलमान खान के शो से एविक्ट हो जाएगा ये मजबूत कंटेस्टेंट? अब बचना है मुश्किल