Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: आसिम रियाज़ पर भड़क उठीं एक्स कंटेस्टेंट संभावना, लिया सिद्धार्थ का पक्ष

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 10:10 AM (IST)

    Bigg Boss 13 बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने हाल ही में सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई के चलते काफी भड़क गई हैं।

    Bigg Boss 13: आसिम रियाज़ पर भड़क उठीं एक्स कंटेस्टेंट संभावना, लिया सिद्धार्थ का पक्ष

     नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में ड्रामे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो की शुरुआत में अच्छे दोस्त रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ अब एक दूसरे के जानी दुश्मन बन चुके हैं। इन दोनों की लड़ाई में हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने आसिम रियाज़ पर भड़कते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को सही ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में संभावना लिखती हैं, जब मैंने बिग बॉस देखना शुरू किया था, तो मैं उसे पसंद करती थी, जैसे जैसे टाइम निकला तो समझ आया कि मैं गलत हूं,  शुक्ला एग्रेसिव हैं लेकिन वो तब ही हैं जब कोई उन्हें बार-बार उकसाता है, लोगों ये आसिम का गेम प्लान है, पहले दोस्ती करो, बाद में छुरा मारो।

    इसके बाद संभावना ने आगे लिखा, जी हां, आसिम रियाज़ पोक करता है, करता है, करता है, और सुन लो जो तुम्हे फुटेज मिल रही है वो शुक्ला के वजह से ही मिल रही है, ये तब शुरू हुआ जब तुमने इशू क्रिएट किए, सब झूठ कैमरा के लिए, धीमी तालियां आसिम।

    आपको बता दें कि आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी लड़ाइयां हो चुकी हैं। दोनों एक बार इतने एग्रेसिव हो गए थे, हाथापाई पर आ गए थे। बीते वीकेंड के वार में डायरेक्टर रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने आसिम और सिद्धार्थ के बीच सुलाह करवाने की कोशिश की थी। 

    रोहित शेट्टी के आने पर सिद्धार्थ शुक्ला भी काफी भावुक हो गए थे। बाद में दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया था। हालांकि कुछ ही समय बाद दोनों के बीच फिर एक बार बहस देखने को मिलने वाली है। सिद्धार्थ के घर से आए लेटर में भी आसिम रियाज़ का जिक्र था। अब देखना होगा कि दोनों के रिश्ते में आगे क्या बदलाव देखने मिलने वाला है।