Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: कोएना मित्रा को है शो में जाने का पछतावा, गुस्से में किया ये ट्वीट

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2019 01:05 PM (IST)

    Bigg Boss 13 Ex Contestant कोएना मित्रा ने घर में हो रहे झगड़ों को लेकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।

    Bigg Boss 13: कोएना मित्रा को है शो में जाने का पछतावा, गुस्से में किया ये ट्वीट

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 13'... 'बिग बॉस' के सारे सीजन के सबसे भड़काऊ सीजन बन गया है। इस सीजन में जितने झगड़े हुए और जितनी हाथापाई हुई उतनी किसी भी सीजन में नहीं हुई। इस सीजन में न सिर्फ लोगों ने एक दूसरे बुरा भला कहा बल्कि अग्रेशन में एक दूसरे को चोट भी पहुंचाई। बिग बॉस 13 में हो रहे फसाद को लेकर कई बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अपना गुस्सा ज़ाहिर कर चुके हैं। अब इस पर बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट कोएना मित्रा ने भी अपना गुस्स ज़ाहिर किया है। कोएना ने कहा कि उन्हें पछतावा है कि वो बिग बॉस का हिस्सा बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोएना ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मिस्टर राज नायक आपको चैनल नहीं छोड़ना चाहिए था। मुझे अफसोस है कि मैंने बिग बॉस 13 में जाने के लिए हां कहा। सब जानते हैं क्यों? मुजे उन सारे कंटेस्टेंट के लिए डर लग रहा है जो उस घर में दो मानसिर रूप से बीमर लोगों के साथ बंद हैं।कर्म वापस आएंगे ।'

    आपको बता दें कि बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं कोएना मित्रा शो की शुरुआत में ही घर बेघर हो गई थीं। बिग बॉस में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। हालांकि बीच में ये खबरें आई थीं अरहान और शेफाली की तरह कोएना भी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री जा सकती हैं। पर ये सारी खबरें महज़ अफवाह निकलीं।

    2019 में गूगल पर सबसे सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बनीं कोएना: हाल ही में Google इंडिया ने '2019 ईयर इन सर्च' की अपनी वार्षिक लिस्ट जारी की जिसमें कोएना मित्रा टॉप 10 में शामिल हुईं। बिग बॉस 13 के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला ने 9 वें स्थान पर जगह बनाई, जबकि कोएना मित्रा दसवें स्थान पर। वहीं बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ को दुनिया के 50 सबसे सेक्सी एशियाई पुरुषों की लिस्ट में पाया गया है।