Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें कीं शेयर, फैंस ने कहा- खरा सोना हो आप

    पारस छाबड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वह अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। हाल ही में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पुरानी तस्वीरें शेयर की और अपने मॉडलिंग के दिनों को याद किया।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 20 Jan 2022 06:27 PM (IST)
    Hero Image
    paras chhabra share an old modeling days pictures on instagram. Photo Credit - Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कई रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुके अभिनेता पारस छाबड़ा ने बिग बॉस 13 में अपने गेम से फैंस का खूब दिल जीता। शो के अंदर माहिरा शर्मा के साथ उनकी दोस्ती खूब चर्चा में रही। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद पारस माहिरा ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया। पारस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। पारस छाबड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कई पुरानी मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें शेयर की, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर किया पुराने दिनों को याद

    पारस छाबड़ा ने अपनी एक के बाद एक पुरानी तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में पारस काफी फिट नजर आ रहे हैं। किसी तस्वीर में पारस सूट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं, तो किसी तस्वीर में शर्टलेस होकर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहा हूं, क्योंकि नया कंटेंट आना अभी बाकी है'। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पारस ने बताया कि ये साल 2012 की तस्वीरें हैं जब वो एक मॉडल और सुपरमॉडल के रूप में इंडस्ट्री में काम कर रहे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra)

    फैंस को पसंद आई पारस छाबड़ा की तस्वीरें

    पारस छाबड़ा की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। हालांकि उनके चाहने वाले कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट बॉक्स में वापस से शेप में आने की सलाह भी दे डाली। एक यूजर ने उनकी इन तस्वीरों के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, 'ओल्ड इज गोल्ड'। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे आज भी याद है कि कैसे मैं आपकी इन सभी तस्वीरों को गूगल से डाउनलोड करती थी। मेरे पास आज भी ये तस्वीरें हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'हम आपको वैसे ही प्यार करते हैं जैसे आप हो'। इन सबके बीच एक फैन ने पारस को वापस से शेप में देखने की इच्छा जाहिर की।

    बिग बॉस 13 में आए थे नजर

    फिक्शन शो से अधिक पारस छाबड़ा ने स्प्लिट्सविला जैसे रिएलिटी शोज में काम किया। वह सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के साथ बिग बॉस 13 में नजर आए थे। इस सीजन की शुरुआत में पारस और सिद्धार्थ का काफी झगड़ा देखने को मिला था, हालांकि मिड सीजन में दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। लेकिन बिग बॉस 13 में आसिम रियाज के साथ उनकी दुश्मनी खूब चर्चा में आई थी। इसके अलावा शो में उनका नाम माहिरा शर्मा के साथ भी जोड़ा गया। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे को खुद का अच्छा दोस्त बताया।