Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी 10 रुपए भी नहीं हुआ करते थे खेसारी लाल यादव के पास, आज बिग बॉस में कमा रहे हैं नाम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 06:43 PM (IST)

    Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Once Did Not Even Have Rs 10 खेसारी लाल यादव बिग बॉस रियलिटी शो के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी प्राप्त करना चाहते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    कभी 10 रुपए भी नहीं हुआ करते थे खेसारी लाल यादव के पास, आज बिग बॉस में कमा रहे हैं नाम

    नई दिल्ली, जेएनएनl भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में बिग बॉस 13 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री ली हैl खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक बार उनकी जेब में 10 रुपये भी नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य बिग बॉस में जब तक रहे तब तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाना हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में एंट्री करने से पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए खेसारी ने कहा था, ‘मेरे ज़िंदगी के बुरे दिन बीत गए है और सभी कठिनाइयों से मैं दूर हूं। एक दिन ऐसा भी था, जब मेरी जेब में 10 रुपये नहीं होते थे और अब करोड़ों लोगों के जीवन को छू रहा है, मैं एक लंबा सफर तय कर चुका हूं और यह मेरे लिए अधिक लोगों तक पहुंचने का अवसर है।’

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Gharwalon ko lagta hai @khesari_yadav aur @iamhimanshikhurana game mein so rahe hai! Dekhiye kya hoga jab apni hi baat par hoga inhe pachtava, aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    खेसारी ने आगे कहा, ‘मैं किसी के लिए अपनी विचारधारा को कभी नहीं बदलूंगा। मैं गरिमा के साथ जाऊंगा और गरिमा के साथ वापस आऊंगा। मैं शो जीतने के लिए कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाऊंगा। मैं ऐसा काम नहीं करूंगा कि शो के बाद मुझे काम के प्रस्ताव भी न मिले।’ जब से खेसारी ने घर में प्रवेश किया है, खेसारी अपनी बात पर कायम हैंl वह कभी भी अपनी राय रखने से नहीं कतराये। यहां तक कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ झगड़े के बाद उनका सामना दूसरों के प्रति उनके रवैये को लेकर भी किया हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Jai_Chhathi_Maiya आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनायें

    A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) on

    खेसारी रियलिटी शो के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी प्राप्त करना चाहते हैं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, ‘बिग बॉस एक ऐसा लोकप्रिय शो है जो मुझे अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा। मैं यहां रहने के लिए आया हूं और इसलिए अपने लोकप्रियता को बढ़ाना चाहता हूं। भोजपुरी इंडस्ट्री मेरी मातृभूमि हैl मैं और अधिक क्षेत्रीय फिल्में करता रहूंगा लेकिन मैं एक बड़े दर्शक वर्ग तक भी पहुंचना चाहता हूं।’

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Good Morning Bhai Log 🙏 😍 @khesari_yadav #khesari_yadav #khesariyadav_official #khesari_official_fanclub #pradeeppandeychintu999

    A post shared by KHESARI LAL YADAV (@khesari_official_fanclub) on

    शेफाली जरीवाला और तहसीन पूनावाला के साथ खेसारी को उस सीक्रेट कमरे में रखा गया था, जहां से वे बिग बॉस के घर में जाने से पहले कुछ दिनों तक घर में चल रहे खेल को देख रहे थे।