Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 13: शेफाली बग्गा के आरती सिंह की शादी के दावे को नकारा कश्मीरा शाह ने, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Oct 2019 04:12 PM (IST)

    Bigg Boss 13 अयाज़ से पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी आरती सिंह से शादी की है? इसपर उन्होंने अपना जवाब दिया हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिग बॉस 13: शेफाली बग्गा के आरती सिंह की शादी के दावे को नकारा कश्मीरा शाह ने, कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 में आरती सिंह की शादी के शेफाली बग्गा के दावों इंटरनेट पर आग लगा दी है। ऐसा माना जाता है कि आरती ने अयाज से शादी कर ली थी और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका तलाक क्यों हुआ! जो भी हों, आरती ने निश्चित रूप से अयाज़ को तीन साल तक डेट किया लेकिन क्या उन्होंने शादी की? इस बारे में कश्मीरा शाह और खुद अयाज़ ने इस बात को नकार दिया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कश्मीरा शाह से इस बारे में पूछा गया तो आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह (गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी) ने कहा, ‘बकवासl आरती और अयाज ने कभी शादी नहीं की।शेफाली एक पत्रकार है और उसे अपना होमवर्क करने की जरूरत है। या हो सकता है कि विवाद पैदा करना और लाइम लाइट में आने के लिए वह कुछ भी कह रही हो।’

    इस मौके पर स्पॉटबॉय ने अयाज़ से भी संपर्क किया, जो इस बात पर हंसने लगेl जब उनसे पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी आरती से शादी की है? इसपर उन्होंने कहा, ‘क्या बात चल रही है। आरती और मैंने कभी शादी नहीं की।’ एक हंसी के साथ उन्होंने आगे कहा, ‘यह किसी फिल्म की कहानी की तरह हैl जो एक जोड़े ने माउंट एवरेस्ट और भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली और किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चला।’

    अयाज़ ने आगे बताया, ‘यह अजीब है कि हमें यह महसूस करने में तीन साल लग गए कि हम दो अलग-अलग लोग हैं, जो कई मुद्दों पर एक राय नहीं रखते हैं। हमने रिश्ते को उबारने की कोशिश की लेकिन इसका मतलब यह नहीं था। कुछ रिश्ते प्यार या शादी के लिए नहीं होते। हम अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के लिए आज भी उपस्थित हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीवन साथी नहीं बन सकेl'