Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: आरती सिंह बनीं बिग बॉस की पहली कैप्टन, घर में मिला ये लग्ज़री कमरा

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Nov 2019 09:20 AM (IST)

    Bigg Boss 13 आरती सिंह अब बिग बॉस के घर की पहली कैप्टन बन चुकी हैं। कैप्टन बनने पर आरती को कुछ विशेषाधिकार और एक लग्जरी कमरा दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bigg Boss 13: आरती सिंह बनीं बिग बॉस की पहली कैप्टन, घर में मिला ये लग्ज़री कमरा

    नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में बीते वीकेंड के वार में कई लोगों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। इसी के साथ देवोलीना, रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा भी घर से बेघर हो चुकी हैं। सभी नए सदस्यों के आने के बाद बिग बॉस ने एक नए ट्विस्ट के साथ घर के नए कैप्टन का चुनाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन बिग बॉस हाउस में शेफाली पूनावाला, हिंदुस्तानी भाउ, तहसीन पूनावाला, अरहान खान और हिमांशी खुराना की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। बिग बॉस ने सभी सदस्यों के आऩे पर कहा कि सभी घर वाले किसी एक ऐसे सदस्य का नाम लें जिसे वो इस घर में देखकर खुश नहीं हैं।

    सभी घर वालों ने एक एक कर नाम बताने शुरू कर दिए। कई लोगों ने जहां माहिरा को टॉप 6 में आने के लायक नहीं बताया वहीं चार लोगों ने आरती सिंह को खेल में रहने लायक नहीं बताया। सभी का कहना था की बेघर हो चुकी रश्मि देसाई और देवोलीना आरती से ज्यादा डिजर्विंग थीं। बाद में बिग बॉस ने ट्विस्ट का खुलासा करते हुए बताया कि ये प्रक्रिया घर के पहले कैप्टन के नॉमिनेशन की प्रक्रिया था, जिसमें ज्यादा वोट हासिल करके आरती घर की पहली कैप्टन बन चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: 'दुश्मन' हिमांशी खुराना को घर में देख सदमे में शहनाज़ गिल, 'बिग बॉस' पर बरसी

    आरती सिंह को कैप्टन होने पर कुछ खास अधिकार दिए गए हैं। उनके लिए बेडरूम में एक शानदार कैप्टन रूम का भी उद्घाटन भी किया गया है जहां आरती की अनुमति के बिना कोई भी सदस्य नहीं जा सकता है। आरती साथ ही अगले हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन से भी सेफ हैं। इसके अलावा बिग बॉस ने बताया कि समय समय पर आरती को कुछ और अधिकार भी दिए जाएंगे।

    आपको बता दें कि घर में जहां कैप्टन को कई सारे अधिकार मिलते हैं वहीं उसपर कई जिम्मेदारियां भी होती हैं। घरवालों को अब आरती सिंह ही काम बाटेंगी साथ ही आरती अब घरवालों को सज़ा भी दे सकती हैं।