Bigg Boss 13:अरहान खान पर अब अमृता धनोआ ने लगाया संगीतकार की भतीजी के साथ जबरदस्ती करने का आरोप!
Bigg Boss 13 अरहान खान बिग बॉस के घर में है और रश्मि देसाई के साथ अपने रोमांटिक अफेयर के लिए सुर्खियों में हैंl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की भतीजी माधवी अरहान खान की पूर्व प्रेमिका अमृता धनोआ के साथ नाराज है कि उन्होंने उनकी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया हैंl इसमें उन्होंने अमृता धनोआ को बताया था कि अरहान ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। दूसरी तरफ अमृता ने माधवी को निडर होकर अपनी बात पर अड़े रहने के लिए कहा हैl
अरहान खान इन दिनों बिग बॉस 13 में है और रश्मि देसाई के साथ अपने रोमांटिक अफेयर के लिए सुर्खियों में हैंl अरहान खान अपने रुख पर अडिग हैं कि वह अमृता धनोआ को नहीं जानते हैं लेकिन अमृता धनोआ अपनी बातों पर कायम हैं कि वह 5 साल तक अरहान खान के साथ रिश्ते में थी और अरहान ने उन्हें धोखा दिया हैं। हाल ही में अमृता ने दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की भतीजी से उनकी निजी बातचीत को लीक कर दियाl
View this post on Instagram
अमृता ने इस बातचीत को अब YouTube पर डाल दिया है। स्पॉट बॉय के पास यह जानकारी है कि माधवी अमृता द्वारा ऐसा करने के कारण बुरी तरह परेशान भी है। वह इसे विश्वासघात के तौर पर देख रही है और अभी वह बाहर आकर इस बारे में बात नहीं चाहती है। जब अमृता से पूछा गया कि उन्होंने माधवी की बात को अचानक लीक क्यों किया? जबकि वह अभी भी बॉलीवुड में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है।
View this post on Instagram
इस बारे में बताते हुए अमृता ने कहा, ‘हां, यह सच है कि हम लिव-इन में थे और माधवी एक पेइंग गेस्ट के रूप में हमारे साथ रहती थी। हम बहुत अच्छे से साथ थे और माधवी एक दोस्त की तरह थीं। मैं अरहान के बारे में पहले ही बहुत बोल चुकी हूं कि वह किस तरह का आदमी है। उसने न सिर्फ मुझे धोखा दिया बल्कि वह रश्मि को भी धोखा दे रहा है।’
View this post on Instagram
अमृता ने आगे कहा, ‘माधवी को यह समझने की जरूरत है कि मैं उसे बदनाम करने की कोशिश नहीं कर रही हूं। मैं अरहान खान को बदनाम कर रही हूं। मैं सिर्फ सच कह रही हूं। मैं उस शख्स को बेनकाब कर रही हूं, जो झूठ बोल रहा है। मुझे लगता है कि माधवी को खुलकर बाहर आना चाहिए और अरहान के खिलाफ मेरी लड़ाई में मेरा समर्थन करना चाहिए। मैंने कोई गलत टेप नहीं डाला है जो किया है, वो सिर्फ सच है।’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।