बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे को है यह अजीबोगरीब आदत सुनकर आप हैरान होंगे
इन दोनों की बे-सिर पैर की बातें सुनकर इस बात का अंदाजा जरूर लग जाता है कि इस बार का बिग बॉस 12 आपको और भी बहुत कुछ सुनने मिलेगा l ...और पढ़ें

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl टीवी शो बिग बॉस 12 की शुरुआत जब से हुई है तब से अजीबोगरीब खबरें बिग बॉस के घर से आने लगी हैl हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जोकि बिग बॉस 12 के घर से जुड़ा हुआ हैl
इस वीडियो में कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे, दीपिका कक्कड़ से कहती नज़र आ रही है कि वह सोते समय बहुत ही एग्रेसिव हो जाती है और उन्हें एक अजीबोगरीब मुद्रा में सोने की आदत हैl जब तक वह उस पोज़ में नहीं आतीl तब तक उन्हें नींद नहीं आतीl इस बारे में नेहा पेंडसे दीपिका कक्कड़ को बताते हुए कहती हैं,’यार ऐसे कौन सोएगा लेकिन मैं ऐसे ही सोती हूं क्योंकि मुझे ऐसे ही नींद आती है फिर नेहा हाथों से कुछ अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आ रही हैl इसी बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने भी उनके जीवन से जुड़े राज नेहा पेंडसे से साझा किए l
View this post on Instagram
दीपिका बताती हैं कि जब वह उनके पति शोएब के गले लगती है तो उनके घर में जो कुत्ता है, उसे अच्छा नहीं लगता है और वह कुत्ता उनके पति शोएब को लेकर बहुत ही ज्यादा पजेसिव हैl जब भी वह शोएब के करीब जाने की कोशिश करती है तो वह कुत्ता बीच में चल कर आ जाता हैl इतना ही नहीं जब दोनों साथ में बैठकर टीवी देख रहे होते हैं तो वह से सोफे पर धम्म से चढ़ जाता है या नीचे बैठा जाता है और फिर दीपिका को घूरने लगता हैl
View this post on Instagram
इन दोनों की बे-सिर पैर की बातें सुनकर इस बात का अंदाजा जरूर लग जाता है कि इस बार का बिग बॉस 12 आपको और भी बहुत कुछ सुनने मिलेगा l
यह भी पढ़ें: Bigg boss 12: करणवीर को मिल रहा फैंस सपोर्ट, पहले कपल के रूप में इनके बीच खिला था फूल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।