Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे को है यह अजीबोगरीब आदत सुनकर आप हैरान होंगे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 12:39 PM (IST)

    इन दोनों की बे-सिर पैर की बातें सुनकर इस बात का अंदाजा जरूर लग जाता है कि इस बार का बिग बॉस 12 आपको और भी बहुत कुछ सुनने मिलेगा l ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे को है यह अजीबोगरीब आदत सुनकर आप हैरान होंगे

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl टीवी शो बिग बॉस 12 की शुरुआत जब से हुई है तब से अजीबोगरीब खबरें बिग बॉस के घर से आने लगी हैl हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जोकि बिग बॉस 12 के घर से जुड़ा हुआ हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे, दीपिका कक्कड़ से कहती नज़र आ रही है कि वह सोते समय बहुत ही एग्रेसिव हो जाती है और उन्हें एक अजीबोगरीब मुद्रा में सोने की आदत हैl जब तक वह उस पोज़ में नहीं आतीl तब तक उन्हें नींद नहीं आतीl इस बारे में नेहा पेंडसे दीपिका कक्कड़ को बताते हुए कहती हैं,’यार ऐसे कौन सोएगा लेकिन मैं ऐसे ही सोती हूं क्योंकि मुझे ऐसे ही नींद आती है फिर नेहा हाथों से कुछ अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आ रही हैl इसी बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने भी उनके जीवन से जुड़े राज नेहा पेंडसे से साझा किए l

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Unseen : I'm aggressive on bed says Nehha Follow For More updates @biggboss.s12 @biggbossseason.12 #BiggBoss12 #bb12 #ColorsTv #DipikaKakkar #NehaPendse #KaranvirBohra #anupjalota #JasleenMatharu #SSreesanth #DeepakThakur #SomiKhan #SabaKhan #Roshmi #Kriti #RomilChoudhary #NirmalSingh © COPYRIGHT DISCLAIMER - ⚠ All The Credit & COPYRIGHT of News , Media , Photo , Video & Extra Things Reserved to - @colorstv , @endemolshineind @voot @rajcheerfull & Entire Team of Bigg Boss & Suitable Owner .

    A post shared by BIGG BOSS 12⏺️ (@biggboss.s12) on

    दीपिका बताती हैं कि जब वह उनके पति शोएब के गले लगती है तो उनके घर में जो कुत्ता है, उसे अच्छा नहीं लगता है और वह कुत्ता उनके पति शोएब को लेकर बहुत ही ज्यादा पजेसिव हैl जब भी वह शोएब के करीब जाने की कोशिश करती है तो वह कुत्ता बीच में चल कर आ जाता हैl इतना ही नहीं जब दोनों साथ में बैठकर टीवी देख रहे होते हैं तो वह से सोफे पर धम्म से चढ़ जाता है या नीचे बैठा जाता है और फिर दीपिका को घूरने लगता हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Unseen : I'm aggressive on bed says Nehha Follow For More updates @biggboss.s12 @biggbossseason.12 #BiggBoss12 #bb12 #ColorsTv #DipikaKakkar #NehaPendse #KaranvirBohra #anupjalota #JasleenMatharu #SSreesanth #DeepakThakur #SomiKhan #SabaKhan #Roshmi #Kriti #RomilChoudhary #NirmalSingh © COPYRIGHT DISCLAIMER - ⚠ All The Credit & COPYRIGHT of News , Media , Photo , Video & Extra Things Reserved to - @colorstv , @endemolshineind @voot @rajcheerfull & Entire Team of Bigg Boss & Suitable Owner .

    A post shared by BIGG BOSS 12⏺️ (@biggboss.s12) on

     इन दोनों की बे-सिर पैर की बातें सुनकर इस बात का अंदाजा जरूर लग जाता है कि इस बार का बिग बॉस 12 आपको और भी बहुत कुछ सुनने मिलेगा l

    यह भी पढ़ें: Bigg boss 12: करणवीर को मिल रहा फैंस सपोर्ट, पहले कपल के रूप में इनके बीच खिला था फूल