Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Benafsha Soonawalla and Priyank Sharma affair: बेनाफ्शा सूनावाला ने बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा की फोटो शेयर कर कही ये क्यूट बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 07:52 AM (IST)

    Benafsha Soonawalla and Priyank Sharma affair प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला ने हाल ही में घोषणा की कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    Benafsha Soonawalla and Priyank Sharma affair: बेनाफ्शा सूनावाला ने बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा की फोटो शेयर कर कही ये क्यूट बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा की क्यूट तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'यह मुझे पागलों की तरह प्यार करता है।' बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियांक शर्मा के बीच प्यार तब पनपने लगा जब वे बिग बॉस 11 के घर में थे। उन्होंने एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स बिग बॉस के घर में ही विकसित की थीं। सालों तक अपने रिश्ते को नकारने और 'सिर्फ दोस्त' के टैग के पीछे छुपने के बाद प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला ने घोषणा की कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब से यह कहने की जरूरत नहीं है कि वे दोनों के इंस्टाग्राम फीड फोटो और वीडियो के साथ भरे हुए हैं। कल ही प्रियांक ने दोनों की एक किलर तस्वीर शेयर की थी और अब बेनाफ्शा ने एक फोटो शेयर की है। हाल ही में बेनाफ्शा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में हम देखते हैं कि प्रियांक अपने पेट के बल लेटे हुए हैl उन्होंने एक नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैंl जबकि बेनाफ्शा उन्हें हाथ से इशारा कर रही हैं। उन्होंने फोटो पर कमेंट कर लिखा, 'वह मुझे प्यार करता है।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Loves me crazy🧡

    A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on

    दोनों की प्रत्येक पोस्ट ध्यान आकर्षित करती है और एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करती हैl बेनाफ्शा और प्रियांक पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैंl इस जोड़े से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछताछ की जा रही हैl इसे लेकर बेनाफ्शा ने कहा है वह अभी सिर्फ 23 साल की है और इतनी जल्दी घर बसाने की कोई योजना नहीं हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happiness♥️

    A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on

    बेनाफ्शा ने टेली चक्कर से कहा, 'ठीक है, बहुत सारे लोग नहीं जानते कि मैं केवल 23 साल की हूं। शादी के लिएमैं बहुत छोटी हूं। आप मुझसे सात-आठ साल बाद भी यही सवाल पूछ सकते हैं।' बेनाफ्शा और प्रियांक की लव स्टोरी फैंस को भी बहुत पसंद आ रही हैंl इसके चलते वह सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें अपनी लव स्टोरी की अपडेट देते रहते हैl