Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 11 के कंटेस्टेंट रहे पुनीश शर्मा वापसी के लिए तैयार, साझा की नये प्रोजेक्ट की झलक

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 08:49 PM (IST)

    Haara Nahi Music Video बिग बॉस 11 में पुनीश बंदगी कालरा के साथ रिलेशनशिप को लेकर खूब खबरों में रहे थे। शो में दोनों की कैमिस्ट्री हाइलाइट रही थी। बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच रिलेशनशिप कायम रही। हालांकि कुछ वक्त बाद ब्रेकअप हो गया। पुनीश अब म्यूजिक के क्षेत्र में अपनी जगह तलाश रहे हैं और एल्बम लेकर आ रहे हैं।

    Hero Image
    पुनीश शर्मा का म्यूजिक वीडियो आने वाला है। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे पुनीश शर्मा दो साल के लम्बे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। पुनीश म्यूजिक वीडियो हारा नहीं से कमबैक करेंगे। कुछ वक्त पहले पुनीश साथी कंटेस्टेंट बंदगी कालरा संग ब्रेकअप को लेकर लाइमलाइट में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss फेम पुनीश साल 2020 में शो मुस्कान में एक विलेन के किरदार में नजर आए थे। वापसी से उत्साहित पुनीश ने अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है। 

    म्यूजिक वीडियो का पोस्टर हुआ आउट

    सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने म्यूजिक वीडियो 'हारा नहीं' का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में उनका अलग स्टाइल देखने को मिल रहा है। पोस्टर शेयर करके उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैलो सबको, हमारे नए गाने 'हारा नहीं' का पहला लुक। एक्टर के फैंस अपने लाइक्स और कमेंट के जरिए बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं।

    पुनीश के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 'हारा नहीं' उनके ही प्रोडक्शन, वॉल्यूम अप के बैनर तले निर्मित है। इस गाने में वॉल्यूम अप के पार्टनर मानस अभिराम ने अपना टैलेंट दिखाया है। म्यूजिक वीडियो के सिंगर और निर्देशक दोनों ही मानस खुद हैं।

    वापसी से उत्साहित हैं पुनीश

    इस बारे में पुनीश ने कहा- ''दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने पर एक्साइटमेंट और नर्वसनेस, दोनों हैं। 'हारा नहीं' मेरा दिल और आत्मा है, वॉल्यूम अप के जरिए यह मेरी अपनी रचना और मेहनत है। पुनीश ने आगे कहा कि उम्मीद है, मेरे फैंस वही प्यार बरसाएंगे, जो उन्होंने हमेशा दिया है और इसे दिल से स्वीकार करेंगे। हारा नहीं, जीत के जज्बे को दिखाता है और उस जुनून को जाहिर करता है, जो हमने हर धड़कन में डाला है।''

    'हारा नहीं' में पुनीश शर्मा एक मशहूर सेलिब्रिटी की भूमिका में देखेंगे, जिसकी जिंदगी उसकी लापरवाही की वजह से एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है। बिग बॉस 11 में पुनीश ने अपने गेम से सभी को हैरान किया था और फिनाले तक पहुंचे थे। वो सीजन शिल्पा शिंदे ने जीता था।

    पुनीश दिल्ली के बिजनेसमैन हैं। मनोरंजन इंडस्ट्री में उनकी यात्रा 2009 में शुरू हुई, जब उन्होंने 'सरकार की दुनिया' शो जीता।