Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT: शो में एंट्री लेते ही प्रतीक सहजपाल ने खोला पवित्रा पुनिया के साथ अपने रिश्ते का राज, बताया क्यों टूटा रिश्ता

    विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का आगाज हो चुका है। रविवार 8 अगस्त को इस शो का निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ग्रैंड प्रीमियर किया जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स ने अलग-अलग अंदाज में एंट्री ली। बिग बॉस ओटीटी में टीवी अभिनेता प्रतीक सहजपाल ने भी एंट्री ली है।

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    अभिनेता प्रतीक सहजपाल और अभिनेत्री पवित्रा पुनिया, तस्वीर : pratiksehajpal/pavitrapunia_

    नई दिल्ली, जेएनएन। विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का आगाज हो चुका है। रविवार 8 अगस्त को इस शो का निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ग्रैंड प्रीमियर किया, जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स ने अलग-अलग अंदाज में एंट्री ली। बिग बॉस ओटीटी में टीवी अभिनेता प्रतीक सहजपाल ने भी एंट्री ली है। शो में एंट्री लेते ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासे करने शुरू कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 14 की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी अभिनेत्री पवित्रा पुनिया के ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं। पवित्रा पुनिया इस समय अभिनेता एजाज खान के साथ रिश्ते में हैं। दोनों को बिग बॉस 14 के घर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। एजाज खान से पहले प्रतीक सहजपाल पवित्रा पुनिया के साथ रिश्ते में थे। वहीं जब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी पर अपनी एंट्री ली तो पवित्रा पुनिया के साथ अपने रिश्ते और ब्रेकअप के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

    दरअसल बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल के अलावा टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद ने भी हिस्सा लिया है। ऐसे में उन्होंने शो में पहुंचकर होस्ट करण जौहर को बताया है कि जीशान खान उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और प्रतीक सहजपाल उनकी पूर्व को-स्टार (पवित्रा पुनिया) के ब्वॉयफ्रेंड रहे हैं। इस पर प्रतीक ने तुरंत बीच में आकर खुलासा करते हैं कि उर्फी जावेद पवित्रा पुनिया के बारे में बात कर रही है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Voot (@voot)

    इसके बाद प्रतीक सहजपाल पवित्रा पुनिया के साथ हुए अपने ब्रेकअप की वजह बताती। वह कहते है कि पवित्रा से उनका ब्रेकअप इसलिए हुआ क्योंकि उनका रिश्ता काफी जहरीला और आकर्मक हो गया था। प्रतीक सहजपाल के अनुसार पवित्रा पुनिया और उनके रिश्ते में काफी झगड़े होने लगे थे। गौरतलब है कि प्रतीक सहजपाल और पवित्रा पुनिया ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।

    बात करें बिग बॉस ओटीटी की तो यह अब तक सारे सीजन से काफी अलग है। इस शो में नेहा भसीन, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ,दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट प्रतीक सहजपाल, और अक्षरा सिंह सहित कई कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। इस बार यह शो शुरुआत के 6 हफ्तों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर शुरू होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इसके बाद यह शो टीवी पर प्रसारित होगा, जिसको सलमान खान होस्ट करेंगे।