Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big boss 16 Highlights: अर्चना गौतम और साजिद के बीच हुआ तांडव, पापा को याद कर रो पड़े डायरेक्टर साहब

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 11:53 PM (IST)

    Big boss 16 Highlights बुधवार को बिग बॉस 16 में 53वे दिन की शुरुआत हुई। जहां नए दिन की शुरुआत प्रियंका और अंकित की लड़ाई से हुई तो वहीं शाम होते होते अर्चना और साजिद के महासंग्राम पर खत्म हुआ।

    Hero Image
    Big boss 16, Archana Gautam, Sajid Khan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Big boss 16 Highlights: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं। अर्चना गौतम (Archana Gautam) की बिग बॉस हाउस में किसी न किसी से रोजाना लड़ाई होती रहती है। बीते दिनों जहां टीना दत्ता से धनिए के डिब्बे पर लड़ाई करती नजर आई थी तो वहीं 53वें दिन साजिद खान संग महासंग्राम देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी को लेकर प्रियंका और अंकित की आपस में हुई

    नए दिन की शुरुआत प्रियंका और अंकित की लड़ाई से होती है। अंकित पहली बार प्रियंका के लिए मॉर्निंग टी लेकर आते हैं। प्रियंका ने कहा कि बस एक दिन लेकर आए थे। प्रियंका कहती है- मैंने कभी किसी के साथ मिलकर मजाक नहीं उड़ाया, लेकिन तुमने अर्चना के साथ मिलकर किया। अंकित कहते हैं- अब मेरी मां की कसम अगर मैंने तुमसे मजाक कर लिया। इसपर प्रियंका रोना-धोना शुरू कर देती हैं।

    अर्चना और साजिद का महासंग्राम

    बिग बॉस एक बार फिर सभी घरवालों को नया टास्क देते हैं। सभी को मॉल से राशन की शॉपिंग करने को कहा जाता है। इसके लिए रूम ऑफ 2 वाले सदस्य एक ट्रक में बैठते हैं। धीरे धीरे सभी घर वाले मिलकर अपना राशन ले लेते हैं। इसी बीच एक बार फिर अर्चना को सब मिलकर सुनाते हैं। अर्चना शिव को फेयर राजा कहती हैं और साजिद खान चिढ़ जाते हैं। बस फिर क्या था साजिद खान कहते हैं- लोगों को लगता है उनका बाप चलाता है शो। ऐसे में अर्चना साजिद को जवाब देती हैं और कहती हैं, 'मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते। आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे।' बस साजिद का ये सुनकर खून गर्म हो जाता है और वो कहते है- तूने मेरे बाप का नाम लिया, चल उतर औकात देख अपनी। साजिद चीखते हुए कहते हैं कि अब मुझे फेंको बाहर, इसको प्रोवोकेशन लगता है न।

    साजिद खान को आई अपने पापा की याद रोते हुए बोले- मेरे पापा जब मरे थे तो...

    साजिद खान अपने पापा को याद कर रोने लगते हैं। शिव और स्टेन को बताते है कि एक 14 साल का बच्चा रिक्शा पकड़कर रिश्तेदारों के घर जा रहा है कि मेरे पापा ऑफ हो गए, कुछ मिल सकता है क्या? एक रिश्तेदार ने अपने स्टाफ से कहा कि बोल दो कि घर पर नहीं हैं। मेरे पापा का दारू की वजह से लीवर फट गया था, मुंह से खून बाहर आ गया था और वहीं खत्म हो गए थे। उस वक्त केवल एक आदमी ने साथ दिया और वो थे सलमान खान के पापा सलीम अंकल। जब पापा को दफनाया तो वहां सलीम अंकल थे और उन्होंने मेरे हाथ में कुछ पैसे दिए थे।

    सौंदर्या और अर्चना की बीच हुई कहासुनी

    अर्चना और साजिद की लड़ाई के बाद दूसरी और सौंदर्या और अर्चना के बीच भी कहासुनी देखने को मिलती है। सौंदर्या अर्चना से अपनी बातें क्लियर करती हैं और कहती हैं कि वह उनके लिए हमेशा खड़ी रहती हैं। वह कहती हैं कि अर्चना की वजह से साजिद ने उनसे कितने गंदे तरीके से बात की। हालांकि बातों बातों में दोनों के बीच गिले-शिकवे दूर होते हैं और दोनों गले लगकर रो पड़ती हैं।

    बिग बॉस हाउस में सेलिब्रेट हुआ साजिद का जन्मदिन

    घरवालों ने साजिद खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया और बर्थडे गाना भी गाया। साजिद ये देखा काफी खुश हुए।