Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Boss 13: सलमान खान के इस शो में अब 'लेडी बिग बॉस' को फॉलो करेंगे कंटेस्टेट्स

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 11:44 AM (IST)

    Big Boss 13 हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को फीमेल बिग बॉस कीआवाज़ भी सुनाई देने वाली है। शो 29 सितम्बर से शुरु होने वाला है।

    Big Boss 13: सलमान खान के इस शो में अब 'लेडी बिग बॉस' को फॉलो करेंगे कंटेस्टेट्स

    नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'बिग बॉस' के 13वे सीज़न की शुरुआत 29 सितम्बर से होने जा रही है। इस सीज़न को पहले सीज़नों से ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स ने शो की थीम के साथ- साथ कई बड़े बदलाव किए हैं। बताया जा रहा है कि इस साल 'बिग बॉस' के घर में लड़की की आवाज में कंटेस्टेट्स को ऑर्डर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज तक की रिपोर्ट के अनुसार 'बिग बॉस 13' में इस बार एक फीमेल आवाज़ भी सुनाई देने वाली है, आपको बता दें कि पिछले हर सीज़न में बिग बॉस के घर में केवल अतुल कपूर की आवाज़ सुनाई देती थी, अब उन्हें एक वीमेल भी जॉइन करेंगी। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सलमान खान के साथ भी इस सीज़न में एक फीमेल होस्ट नज़र आ सकती हैं।

    कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से लगातार शो के बेहतरीन प्रोमो वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आई है जिसमें सलमान खान का दबंग अवतार नज़र आ रहा है। वीडियो में लिखा है, 'तेज़ी से फिसलेगा वक्त और कंटेस्टेंट्स ऑन बिग बॉस 13'।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ret se bhi tezi se phislega waqt on #BiggBoss13! Coming soon! @beingsalmankhan @vivo_india #BB13 #BiggBoss #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    यह भी पढ़ें: KBC 11: बिहार के सनोज राज बने पहले करोड़पति, दे पाएंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब? देखें वीडियो

    हाल ही में रिलीज़ हुए एक प्रोमो में सलमान खान कहते नज़र आ रहे हैं कि इस सीज़न में केवल 4 हफ्ते में ही फिनाले होने वाला है। हर साल ये शो लगभग 4 महीने तक चलता था। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Get ready to hop on to the #BB13 entertainment express along with @vivo_india ek dum fatafat! 😍 #BiggBoss13 Coming soon! @beingsalmankhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने अलग अंदाज़ में इस शो को होस्ट करते आएं हैं, अब देखना ये होगा कि सलमान के साथ कौन स्टेज़ शेयर करेगा, हालांकि फीमेल होस्ट को लेकर अब तक मेकर्स द्वारा कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

    बिग बॉस से जुड़ी कई तरह की अपडेट सामने आ रही हैं, हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होनें बताया है कि 'बिग बॉस 13' की ऑपनिंग सेरेमनी में वे सलमान खान के साथ छप्पने छुरी गाने पर परफॉर्म करने वाली हैं।