Move to Jagran APP

Bholaa: अजय देवगन ने कपिल शर्मा को किया रोस्ट, सबसे कठिन स्टंट के बारे में पूछने पर एक्टर ने दिया ये जवाब

अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है। ऐसे में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अजय देवगन अपनी को-स्टार तब्बू के साथ कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 26 Mar 2023 03:51 PM (IST)
Hero Image
Bholaa Ajay Devgan roasts Kapil Sharma the actor gave this answer when asked about the most difficult stunt, via instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: अजय देवगन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। एक्टर इस बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी को-एक्ट्रेस तब्बू भी मौजूद थीं। यहां कपिल के एक सवाल का अजय देवगन ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। जिसे सुन दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। कपिल ने अपने मजेदार सवालों के घेरे से तब्बू और दीपक को भी नहीं छोड़ा।

कपिल ने अजय से पूछा ये सवाल

हाल ही में सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड का टीजर जारी किया। जिसमें कपिल शर्मा अजय देवगन से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि आपकी लाइफ का सबसे कठिन स्टंट कौन सा रहा है। जिसके जवाब में अजय देवगन ने कहा, 'एक स्टंट जब में करता हूं ना तो मेरे जबड़े में दर्द होने लगता है।' कपिल ने उस स्टंट के बारे में पूछा तो अजय देवगन ने जवाब दिया, 'जब तेरे जोक पर हंसना पड़ता है।'

तब्बू से किया मजेदार सवाल

इसके बाद सालों से अजय देवगन की खास दोस्त तब्बू से कपिल ने सवाल किया, 'ये आपको दोस्त हैं पुराने, तो जब आपको ये स्क्रिप्ट भेजते हैं तो आप पूरी स्क्रिप्ट पढ़ती हैं या आपको भरोसा है कि अपने दोस्त हैं, पैसे कहां....आई मिन.......'। इस सवाल के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

दीपक से पूछा ये मजेदार सवाल

कपिल ने अपने सवालों से भोला में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आने वाले दीपक को भी नहीं बख्शा। उन्होंने उनसे एक फैन द्वारा भेजा गया सवाल पढ़ते हुए पूछा, 'भाई के बारे में अफवाह है कि आप रिंकू, पांडा, थापा, ममडू जैसे नामों में ही कंफर्टेबल रहते हैं, अगर सिंघानिया या ओबेरॉय रख दिन आपका नाम तो आपसे एक्टिंग नहीं होती है!'

बता दें कि कपिल शर्मा का ये एपिसोड रविवार को प्रसारित होने वाला है। इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कपिल और बिंदु की नोंकझोंक मजेदार होने वाली है। विशेष एपिसोड रविवार को सोनी पर रात 9:30 बजे प्रसारित होगा।'