Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता विनोद यादव ने इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के फाउंडेशन डे में लगाए चार चांद, पत्नी के साथ की शिरकत

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 05:24 PM (IST)

    Actor Vinod Yadav celebrates Foundation Day of Paramedical Institute with wife भोजपुरी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार विनोद यादव अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर सीधे इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पहुंचे और इंस्टिट्यूट के छठवें फाउंडेशन डे को बड़ी ही धूमधाम से मनाया।

    Hero Image
    Bhojpuri acotr Vinod Yadav celebrates Foundation Day of Paramedical Institute, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार विनोद यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर लाखों फैंस के बीच अपनी जगह बना ली है। जहां अभिनेता बैक टू बैक फिल्मों में व्यस्त है, वही दूसरी ओर वे अपनी समाजिक जिम्मेदारी को लेकर भी जागरुक रहते हैं। उन्होंने इंडियन पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छठवें फाउंडेशन डे को बड़ी ही धूमधाम से मनाया हैं। यादव अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर सीधे इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलित कर की गई। दीप प्रज्वलित संस्थान के डायरेक्टर डॉ विनोद यादव व उनकी पत्नी साक्षी यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्थान में छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है व संस्थान के सभी स्टाफ के प्रस्ति पत्र देकर संस्थान के निर्देशक वीके यादव ने सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के रश्मि ठाकुर, करिश्मा, तनु पांडे, प्रीति, जगदीश, चंद्र, किरण मौर्य, राज प्रताप सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि विनोद यादव ने स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त के शुभावसर पर इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट बरेली में तिरंगा यात्रा निकाली थी। जिसमें अभिनेता के साथ-साथ उनकी पत्नी साक्षी यादव ने भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हाल ही में विनोद ने अपने परिवार के साथ में राजस्थान में स्थित भगवान खाटू श्याम जी के दर्शन किये थे। इस दौरान इनकी अपनी पत्नी के साथ ली गई कई तस्वीरों ने सोशल मीडिया धमाल मचाया था।

    आपको बता दें कि विनोद यादव को हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से बतौर मुख्य अभिनेता एक फिल्म हासिल हुई है। इसके साथ ही इनकी दो फिल्में रिलीज पर हैं। जिनका निर्माण अन्नी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इसमें एक फिल्म के निर्देशक आनंद डी गहतराज और दूसरी के इकबाल बक्श हैं। गहतराज के निर्देशन में बनी फिल्म का नाम बल और बलिदान है जो कि देशभक्ति से भरपुर फिल्म है, वही इकबाल बख़्श की कर्मपुत्र एक्शन और रोमांस के तगड़े डोज के साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी। वही विनोद यादव ने सितंबर से पांच और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। इसके अलावा एक बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज करने जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner