Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh: दोबारा मां बनना चाहती हैं भारती सिंह, करीना कपूर के शो में किया खुलासा

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 04:38 PM (IST)

    Bharti Singh करीना कपूर का शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है । शो के आने वाले एपिसोड में भारती सिंह नजर आने वाली है जिसमे वह कहती है‘मैं दोबारा मां बनना चाहती हूं।

    Hero Image
    Kareena Kapoor Khan, Bharti Singh, What Women Want, Bharti Singh baby, Bharti Singh Son, Bharti Singh Son Name

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया टीवी इंडस्ट्री का फेमस कपल है। सोमवार को इस कपल ने अपने बेटे गोला (लक्ष्य) का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। मुंबई में इस कपल ने पार्टी रखी थी, जिसमे कई टीवी सेलेब्स और स्टार किड्स शामिल हुए थे। इसी बीच अब भारती (Bharti Singh) ने दूसरी मां बनने पर अपनी इच्छा जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोबारा मां बनना चाहती है भारती सिंह

    हाल ही में भारती ने करीना कपूर के फेमस टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ में पहुंची, जहां उन्होंने दोबारा मां बनने की इच्छा जाहिर की है। भारती ने इस चैट शो का प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमे वह कहती है‘मैं दोबारा मां बनना चाहती हूं। मैं लाइफ के इस फेज को काफी एंजॉय कर रही हूं। मुझे सच में काफी मजा आ रहा है। मैं अपने बेटे के साथ खूब खेलती हूं और उसके साथ काफी मस्ती भी करती हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mirchi Plus (@mirchiplus)

    अपने वजन का भी उड़ाया मजाक

    इस शो में भारती अपने वजन को लेकर भी बात करती है और कहती हैं, ‘मैं शुरू से ही एक मोटी बच्ची रही हूं और मैं ऐसी बच्ची हूं जिसे देख जैसे फिल्मों में कहते हैं ' मेरे करण अर्जुन आएंगे धरती का सीना फाड़के' ठीक उसी तरह मैं भी अपनी मां की कोख फाड़कर इस दुनिया में आई हूं। भारती के इतना कहते ही करीना उस बात पर जोरों से हंसने लगती हैं।’

    शादी के चार साल बाद बनी थी मां

    बता दें, भारती सिंह ने स्क्रीन राइटर और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया के साथ साल 2017 में गोवा में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद कपल पहली बार माता-पिता बने थे। इनकी पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' में हुई थी, जहां भारती कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष लिम्बचिया एक स्क्रिप्ट राइटर थे।

    शो में नजर आएंगे ये सेलेब्स

    करीना के टॉक शो व्हाट वीमेन वांट का ये चौथा सीजन है। इस शो में अब तक कई सेलेब्स नजर आ चुके है। रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, शर्मिला टैगोर समेत कई सेलेब्स आ चुके हैं। वहीं अब आने वाले एपिसोड में भारती सिंह नजर आएंगी।