Bharti Singh Son Name: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने किया खुलासा, बताया बेटे 'गोले' का असली नाम
Bharti Singh Son Name हाल ही में भारती और हर्ष ने अपने व्लॉग के जरिए लोगों से सुझाव मांगा था कि वो अपने बेटे का नाम क्या रखें। क्योंकि तीन महीने बाद भी इस कपल ने अभी तक बच्चे का नाम नहीं रखा है बल्कि उसे गोला बुलाते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही खुशियों के सातवें आसमान पर हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव ये कपल अपनी लाइफ की पल-पल की खबर फैंस के साथ शेयर करता है। हाल ही में भारती और हर्ष ने अपने व्लॉग के जरिए लोगों से सुझाव मांगा था कि वो अपने बेटे का नाम क्या रखें। क्योंकि तीन महीने बाद भी इस कपल ने अभी तक बच्चे का नाम नहीं रखा है बल्कि उसे गोला कह कर ही बुलाते हैं।
टीवी की सबसे पॉपुलर होस्ट और कॉमेडियन में से एक भारती के एक वीडियो से जाहिर हो गया कि उन्होंने बेटे का नाम फाइनल कर लिया है। अपने एक वीडियो में भारती ने साझा किया कि उनका बेटा अपनी मां और पिता को काम करते देखने का आदी है। मजाक में ही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भारती ने कहा कि लक्ष्य भी पैदा होने से पहले काम कर रहा था।
कुछ दिनों पहले ही भारती और हर्ष ने अपनी गोवा ट्रिप के कुछ वीडियो शेयर किए थे। यह उनके बेटे की पहली उड़ान थी। भारती ने अपने वीडियो में खुलासा किया कि वे उसी जगह रह रहे थे जहां उन्होंने शादी की थी और अपने प्रशंसकों को यह भी दिखाया कि कैसे उनके बेटे की दोनों नैनी आपस में लड़ती रहती हैं। भारती और हर्ष अपने वीडियो से अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं।
भारती और हर्ष को आखिरी बार हुनरबाज और 'द खतरा खतरा' शो में देखा गया था। भारती ने अपने बच्चे को जन्म देने के 11 दिनों के भीतर काम फिर से शुरू कर दिया। जहां कई लोगों ने उनके फैसले के लिए उनकी प्रशंसा की, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने बच्चे को समय न देने और 'पैसे के पीछे भागने' के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।