Bharti Singh और हर्ष लिंबाचिया बेटे के प्री-स्कूल से आए कीमती गिफ्ट को लेकर चिंतित, कहा- फीस होगी कितनी महंगी
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Video भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे लक्ष्य के प्री-स्कूल से आए गिफ्ट को लेकर चिंता जताई है। दरअसल उनका बेटा अभी छोटा है लेकिन उसे जल्द स्कूल भेजने की जरूरत है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Video: भारती सिंह अपने बेटे लक्ष्य के लिए एक प्री-स्कूल ढूंढ रही हैं। इस बीच उन्हें एक स्कूल ने गिफ्ट भेजा है। उनकी और हर्ष लिंबाचिया की प्ले स्कूल से आए गिफ्ट को देखकर चिंता बढ़ गई है। भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अपने बेटे लक्ष्य के लिए प्री-स्कूल ढूंढ रही है। अब वह अपने बेटे लक्ष्य के साथ इंग्लिश में बातचीत करना शुरू कर चुकी है।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने बेटे के प्री-स्कूल पर क्या कहा है?
इस बीच भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को प्री-स्कूल एक गिफ्ट मिला है। यह काफी बड़ा है। इसमें किताबें हैं। वहीं, कई सारे एजुकेशनल गेम भी है। गिफ्ट को देखने के बाद हर्ष परेशान हो गए। उन्होंने कहा है,
"मुझे डर इस बात का है कि जिस स्कूल ने गिफ्ट इतना महंगा भेजा है, उनकी फीस कितनी महंगी होगी।"
जहां एक ओर हर्ष लिंबाचिया स्कूल की फीस को लेकर चिंतित नजर आए। वहीं, भारती ने स्कूल का आभार व्यक्त किया।
भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य के लिए स्कूल की तलाश पर क्या कहा था?
इसके पहले भारती सिंह ने बेटे के लिए सही स्कूल की तलाश को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था,
"मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि सबसे बड़ी समस्या स्कूल है। मेरे दोस्त और रिश्तेदार स्कूल के लेकर मुझे डरा रहे हैं। वह कह रहे है कि अभी से आप अच्छे स्कूल की तलाश करो और जब वह 15 महीने का हो जाए तब स्कूल भेज दो। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हम उसे कौन-से स्कूल भेजें। हम सभी मुंबई बड़े होने के बाद आए हैं। हमें यहां की कोई जानकारी नहीं है। मेरा बेटा अभी भी डायपर पहनता है। तो मैं कंफ्यूज हूं कि उसे कौन से स्कूल भेजूं काश कोई मुझे इस बारे में समझाए।"
हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की कॉमेडी कैसी है?
हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह कॉमेडियन है। दोनों ने कई शो में काम किया है। दोनों का अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।