Bhakarwadi Serial की शूटिंग हुई शुरू, जानें कब से होगा नए एपिसोड का प्रसारण
बता दें आने वाले समय में धारावाहिक भाखरवाड़ी के अलावा कुछ अन्य धारावाहिकों की शूटिंग भी शुरू हो सकती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में लॉकडाउन के करीब तीन माह बाद अब सबकुछ धीरे-धीरे सामन्य होने लगा है। कुछ सावधानियों के साथ अब जनजीवन एक बार फिर से पटरी पर लौट रहा है। लंबे समय से बंद लोगों के काम धंधे फिर से शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही 31 मई को महाराष्ट्र सरकार से शूटिंग शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद मंगलवार से कुछ धारावाहिकों की शूटिंग का काम शुरू हो गया है। वहीं सब टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'भाखरवाड़ी' की शूटिंग भी आज यानी 25 जून से शुरू हो जाएगी।
इस धारावाहिक के निर्माता जमनादास मजीठिया ने बताया, 'शूटिंग शुरू करने को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। इससे पहले सभी कलाकारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्क्रिप्ट रीडिंग की थी। शूटिंग से पहले सभी कलाकार मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में स्थित 'भाखरवाड़ी' के सेट पर जाकर वहां की व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं। सेट की व्यवस्था से सभी कलाकार संतुष्ट हैं और करीब तीन महीने बाद आज से भाखरवाड़ी की शूटिंग शुरू होगी।'
नए एपिसोड के प्रसारण के बारे में जेडी मजीठिया ने कहा, 'फिलहाल हमारी योजना कम से कम दस एपिसोड बैंक करने की है। लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए एक एपिसोड शूट करने में कितना वक्त लगेगा, इसके आधार पर आगे के शेड्यूल को निर्धारित किया जाएगा। छह से 15 जुलाई के बीच नए एपिसोड के प्रसारण की संभावना है, लेकिन इसके बारे में अंतिम निर्णय ब्रॉडकॉस्टर्स ही लेंगे।' आपको बता दें आने वाले समय में इसके अलावा कुछ अन्य धारावाहिकों की शूटिंग भी शुरू हो सकती है।
हाल ही में धारावाहिक 'भाखरवाड़ी' में बालकृष्ण का किरदार निभाने वाले देवेन भोजानी दोबारा शूटिंग की बात करते हुए कहा था, 'शूटिंग शुरू होने के उत्साह के साथ स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता भी है। सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करके हम अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। यूनिट मेंबर कम होने से कुछ दिक्कतें आएंगी लेकिन अपनी सुरक्षा को देखते हुए यह दिक्कतें कुछ भी नहीं हैं। अपने किरदार को दोबारा समझने के लिए मैं अपने पुराने एपिसोड देखने के साथ निर्देशक और अन्य साथियों के साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा भी कर रहा हूं। इस समय संक्रमण के खतरे को देखते हुए सेट पर सभी अपनी तरफ से अतिरिक्त सावधानियां बरतेंगे। लॉकडाउन के दौरान मैंने मेकअप करना सीख लिया है। मेकअप संक्रमण का एक बड़ा कारण हो सकता। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए मैं अपना मेकअप स्वयं करुंगा। इसके साथ मेरी कोशिश रहेगी कि सेट पर कम से लोगों से संपर्क हो।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।