Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS ऑफिसर बनना चाहती हैं 'भाग्य लक्ष्मी' की मलिष्का, बताया कितना मुश्किल है निगेटिव किरदार निभाना

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 12:36 PM (IST)

    शो भाग्य लक्ष्मी में निगेटिव रोल निभा रही माएरा एक ऐसे शख्स से प्यार करती हैं जो शादीशुदा है। अभिनेता अध्ययन सुमन से ब्रेकअप के बाद सुर्खियों में आई माएरा का कहना है कि उन्हें अब भी प्यार पर उतना ही यकीन है।

    Hero Image
    माएरा मिश्रा की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

     मुंबई, दीपेश पांडेय। स्प्लिट्सविला सीजन 11, इश्कबाज और बहू बेगम जैसे शो की अभिनेत्री बरेली की रहने वाली माएरा मिश्रा इन दिनों जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'भाग्य लक्ष्मी' में मलिष्का का किरदार निभा रही हैं। शो भाग्य लक्ष्मी में निगेटिव रोल निभा रही माएरा एक ऐसे शख्स से प्यार करती हैं जो शादीशुदा है। अभिनेता अध्ययन सुमन से ब्रेकअप के बाद सुर्खियों में आई माएरा का कहना है कि उन्हें अब भी प्यार पर उतना ही यकीन है। उन्होंने दैनिक जागरण के साथ साझा कीं अपने मन की बातें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मम्मी ने दिया नाम

    माएरा मिश्रा अंग्रेजी में अपना पूरा नाम लिखते हुए सरनेम में डबल एस का इस्तेमाल करती हैं। अपने नाम के बारे में वह कहती हैं, 'मुझे ज्यादातर लोग पहली बार मीरा नाम से ही बुलाते हैं। मेरा नाम माएरा मम्मी ने रखा था। इसका अर्थ प्रिंसेस (राजकुमारी) होता है। घर में सबसे छोटी होने के कारण मैं उनके लिए राजकुमारी ही थी। अंग्रेजी में मिश्रा लिखते हुए डबल एस का प्रयोग मैं इसलिए करती हूं, क्योंकि मेरी मां अंकशास्त्र में बहुत यकीन रखती हैं। उन्होंने किसी की सलाह पर मेरे सरनेम में डबल एस लिखने के लिए कहा। मैं इन सब चीजों में ज्यादा यकीन तो नहीं रखती, लेकिन अपने सरनेम की स्पेलिंग बदलने के ठीक बाद मुझे यह शो मिला। इससे पहले मैं एक दूसरा शो कर रही थी।

    चुनौतियां पसंद हैं

    इस धारावाहिक में अपने किरदार मलिष्का के बारे में माएरा बताती हैं, इस शो में मेरा किरदार एक लवर गर्ल है। व्यक्तिगत जीवन में भी मैं लवर गर्ल ही हूं। मैं अगर किसी को प्यार करती हूं तो बेहद प्यार करती हूं, लेकिन मलिष्का थोड़ी सनकी टाइप की है जो कि मेरे स्वभाव के बिल्कुल विपरीत है। मुझे सादगी से रहना पसंद है। मेरा व्यवहार देखकर सेट पर अक्सर लोग मुझसे कहते रहते हैं कि आखिर तुम इस किरदार के लिए कास्ट कैसे हुईं। इसलिए मेरे लिए यह किरदार निभाना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे इसमें मजा भी आता है, क्योंकि मुझे चुनौतीपूर्ण काम पसंद है।

    रिश्ते सबसे खास

    इस शो की कहानी में नायक किसी दूसरी लड़की से प्यार करता है। यह जानने के बावजूद उसकी पत्नी उससे प्यार करती है। मौजूदा दौर में इसकी प्रासंगिकता पर माएरा कहती हैं, आज के दौर में न तो लड़के और न ही लड़कियां इतनी सीधी हैं जो हम टीवी में देख रहे हैं वह वास्तविक जीवन में कभी नहीं होता है। आज के दौर में अगर किसी लड़की को अपने पति या पार्टनर के बारे में ऐसी कुछ चीजें पता चलती हैं तो वह तुरंत उसको छोड़कर चली जाती है। बात किसी छोटे शहर की हो या किसी मेट्रो सिटी की। अब इस तरह अपने स्वाभिमान से समझौता करने वाले लोग बहुत कम हैं। ऐसे में इस दौर में प्रासंगिकता का सवाल ही नहीं उठता।

    प्यार को लेकर सावधान

    ब्रेकअप के बाद भी माएरा का प्यार से भरोसा नहीं उठा है। वह कहती हैं, मेरा हाल ही में ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद लोगों को लगा कि शायद अब मैं दोबारा प्यार में नहीं पड़ूंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मैं अब भी प्यार में उतना ही यकीन करती हूं, जितना पहले करती थी। मुझे अब भी लगता है कि सच्चा प्यार मिलेगा। प्यार के साथ मैं किस्मत पर भी यकीन रखती हूं। आपकी किस्मत में जो लिखा होगा, वही आपको मिलेगा चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें। पहले मैं लोगों की हर बात पर यकीन कर लेती थी, लेकिन ब्रेकअप के बाद इसे लेकर थोड़ा सावधान हो गई हूं। अब मैं किसी पर भरोसा करने में वक्त लेती हूं, उसके बाद ही निर्णय लेती हूं।

    आईएएस परीक्षा की तैयारी

    माएरा का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। अभिनेत्री बनने और अपने सपने के बारे में वह कहती हैं, मैं बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी। मेरी मामी आईएएस ऑफिसर हैं और पापा राजनेता हैं। इसलिए मुझे यही क्षेत्र ज्यादा आकर्षित करता था। हर लड़की की तरह मेरे अंदर भी बचपन में हीरोइन बनने की इच्छा हुई। यह बात मैंने अपनी मां को बताई। उन्होंने पिताजी को राजी किया और फिर दोनों ने मुझे मुंबई भेजा। मैं 14 वर्ष की उम्र में पहली बार मुंबई आई थी। मुंबई आने के दो दिन बाद ही मुझे पहला शो मिल गया था। इसके बाद मैंने ड्रीमगर्ल, अशोका, भंवर जैसे कुछ धारावाहिकों में काम किया और दोबारा अपने गृहनगर बरेली लौट गई। फिर साल 2018 में शो स्प्लिट्सविला में मौका मिलने के बाद काफी प्रसिद्धि मिली। हालांकि अभी भी मेरा पहला लक्ष्य आईएएस बनना ही है। इसके लिए मैं ऑनलाइन तैयारी कर रही हूं। अगले साल मैं आईएएस की परीक्षा में बैठने के बारे में सोच रही हूं।