Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabiji Ghar Par Hain: तिवारी जी ने किया नई 'भाभी जी' का स्वागत, विभूति जी बोले- चार चांद लगा देंगी!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 07:35 AM (IST)

    Bhabiji Ghar Par Hain विदिशा श्रीवास्तव ने शो में नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया है। शो में विदिशा आसिफ शेख के किरदार के साथ नजर आएंगी। अंगूरी भाभी की तरह यह छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय किरदारों में से एक है।

    Hero Image
    New Bhabiji Aka Vidisha Srivastava Gets Grand Welcome. Photo- Show PR

    नई दिल्ली, जेएनएन। एण्ड टीवी के लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी की मुख्य और बेहद चर्चित भूमिका अब विदिशा श्रीवास्तव निभाने जा रही हैं। विदिशा ने शूटिंग शुरू कर दी है। सारे कलाकारों और तकनीशियनों ने केक कटिंग सेरेमनी के साथ सेट पर उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें, शो में विदिशा ने नेहा पेंडसे की जगह ली है और उनकी एंट्री 22 मार्च के एपिसोड में दिखायी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर हुए इतने शानदार स्वागत को लेकर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए विदिशा ने कहा- ‘‘सेट पर जिस गर्मजोशी, प्यार और अपनेपन के साथ मेरा स्वागत किया गया, उससे मैं दंग रह गई। मेरा तो दिन पूरा हो गया। मैं संजय और बिनेफर जी की आभारी हूं, जिन्होंने अनीता भाभी जैसा मशहूर किरदार निभाने की बड़ी जिम्मेदारी देने के लिये मेरी क्षमता पर भरोसा किया। यह लोग काम करने के लिये एक ड्रीम टीम हैं।मैं शूटिंग शुरू कर चुकी हूं और मुझे 22 मार्च को अपनी एंट्री का उत्सुकता से इंतजार है।’’

    शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने कहा, ‘‘विदिशा का हार्दिक स्वागत है। हम शूटिंग शुरू कर चुके हैं और वह सभी के साथ आसानी से घुल-मिल गई हैं। मुझे यकीन है कि नई अनीता भाभी इस किरदार में चार चांद लगा देंगी। हमारे दर्शकों ने विभूति और अनीता की जोड़ी को बहुत पसंद किया है और मुझे विश्वास है कि हम उनकी चहेती जोड़ी बने रहेंगे।’’

    मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘तिवारी जी का तो क्या कहना, वो तो अपनी नई अनीता भाभी को देखकर बहुत खुश हैं। मैं हमारे ‘भाबीजी...’ परिवार में विदिशा का स्वागत करता हूं और उनके साथ काम करते हुए एक अच्छी दोस्ती की शुरुआत की उम्मीद करता हूं।’’

    शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘विदिशा और मेरे बीच हाल ही में बातचीत शुरू हुई है और एक-दूसरे के साथ काम करते हुए हम दोनों ही बेहद उत्साहित हैं। हमारी रील फैमिली का पूरा होना अब बड़ा मजेदार रहेगा। विदिशा का हमारे परिवार में स्वागत है।’’ (Photo- Show PR)